दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त अभ्यास में अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया को दिया करारा जवाब, हवा में उड़ाए सुपरसोनिक बॉमर
America South Korea Joint Exercise: दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ' ने कहा कि मिसाइलों ने उत्तर-पश्चिमी सागर की तरफ 130 किलोमीटर की दूरी तय की. उत्तर कोरिया ने 30 से अधिक मिसाइल दागी हैं.
Supresonic Bomber: उत्तर कोरिया इस हफ्ते कई मिसाइल परीक्षण कर चुका है जिससे समुद्री क्षेत्र में तनाव बढ़ा है. शनिवार को उत्तर कोरिया ने कम दूरी की चार बैलिस्टिक मिसाइल समुद्र में दागीं. इसके जवाब में अमेरिका ने अपनी सैन्य शक्ति दिखाते हुए दो सुपरसोनिक बमवर्षक विमान दक्षिण कोरिया भेजे हैं.
दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ' ने कहा कि मिसाइलों ने उत्तर-पश्चिमी सागर की तरफ करीब 130 किलोमीटर की दूरी तय की. उत्तर कोरिया ने इस सप्ताह समुद्र में 30 से अधिक मिसाइल दागी हैं. इनमें एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल है. इसके बाद उत्तरी जापान में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया था तथा इसने अपने क्षेत्र में जंगी विमान उड़ाए थे.
अमेरिका दक्षिण कोरिया का संयुक्त अभ्यास
प्योंगयांग ने अपनी सैन्य कार्रवाई को उचित बताया है और कहा कि यह अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त वायु अभ्यास की प्रतिक्रिया में किया गया है. अमेरिका ने संयुक्त अभ्यास के आखिरी दिन दक्षिण कोरिया के आसमान में शनिवार को दो बी-1बी सुपरसॉनिक बमवर्षक विमानों को उड़ाया. माना जा रहा है कि यह उत्तर कोरिया के बढ़ते मिसाइल परीक्षणों के चलते उसे डराने के लिए किया गया.
दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि ‘‘विजिलेंट स्टॉर्म'' संयुक्त वायु सेना अभ्यास के अंतिम दिन दो बी -1 बी बमवर्षकों के साथ चार अमेरिकी एफ -16 लड़ाकू विमानों और चार दक्षिण कोरियाई एफ -35 लड़ाकू विमान शामिल हुए. संयुक्त अभ्यास शनिवार को खत्म हो गया. दिसंबर 2017 के बाद पहली बार बमवर्षकों को कोरियाई प्रायद्वीप में तैनात किया गया.
अमेरिका ने तैनात किए 4 बमवर्षक
कोरियाई प्रायद्वीप में लगातार तनाव बढ़ रहा है. बी- 1बी फ्लाईओवर उत्तर कोरिया के साथ तनाव के दौरान एक बल का परिचित प्रदर्शन है. दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक अमेरिका ने अक्टूबर के अंत से चार बमवर्षकों को गुआम में रखा है. दक्षिण कोरिया ने संयुक्त राज्य अमेरिका से रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हथियारों की तैनाती तेज करने को कहा है, जिसमें विमान वाहक, परमाणु पनडुब्बी और B-1B जैसे लंबी दूरी के बमवर्षक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: मिसाइल लॉन्च के बीच उत्तर कोरिया को दक्षिण कोरिया का जवाब! जापानी बेड़े की समीक्षा में शामिल होगी सियोल की नौसेना