Antony Blinken Auto Ride: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) इन दिनों G-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए भारत दौरे पर आए हुए हैं. एंटनी ने गुरुवार (2 मार्च) को इस बैठक में हिस्सा लिया. वहीं, अब अपने देश लौटने से पहले उन्होंने शुक्रवार (4 मार्च) को अमेरिकी दूतावासों के कर्मचारियों से मुलाकात की. इस दौरान एंटनी ऑटो की सवारी करते दिखे.
एंटनी का ऑटो की सवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने खुद तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'मुंबई, चेन्नई, कोलकता और हैदराबाद में अपने कर्मचारियों से मिलकर बेहद खुशी हुई. मैं उनकी मेहनत और दोनों देश के बीच के संबंधों को मजूबत बनाए रखने के लिए आभारी हूं.'
अमेरिकी दूतावास भारत ने शेयर की वीडियो...
वहीं, अमेरिकी दूतावास भारत ने भी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'कौन कहता है कि आधिकारिक मोटरसाइकिलों को बोरिंग होना चाहिए? नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में सबसे लंबे समय तक स्थानीय रूप से कार्यरत कर्मचारियों के साथ ब्लिंकन ने ऑटो की सवारी की.'
रूस के विदेश मंत्री से मिले एंटनी ब्लिंकन
दरअसल, एंटनी ने शुक्रवार देश में अमेरिकी दूतावासों के कर्मचारियों से मुलाकात की. देश के अलग-अलग शहरों में रहने वाले अमेरिकी नागरिकों से भी एंटनी मिले. इस दौरान उन्होंने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मुलाकात की. दोनों नेताओं की ये मुलाकात जी-20 मंच से हटकर थी. रूस के विदेश मंत्री से मिलने पर एंटनी ने कहा, यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को खत्म करने पर चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें.