Donald Trump Back on Facebook And Instagram: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 2 साल के प्रतिबंध के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वापस आ गए हैं. कैपिटल हिल दंगों के मद्देनजर लगाए गए दो साल के निलंबन को समाप्त कर दिया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की मूल कंपनी 'मेटा' (Meta) ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट दो साल के निलंबन के बाद बुधवार (25 जनवरी) को बहाल कर दिया.
अमेरिकी संसद परिसर यानी कैपिटल हिल (Capitol Hill) में 6 जनवरी 2021 को हुए हमले के बाद फेसबुक (Facebook) ने सात जनवरी 2021 को डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था.
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लौटे ट्रंप
कैपिटल दंगों के मद्देनजर लगाए गए दो साल के निलंबन को समाप्त करते हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फेसबुक और इंस्टाग्राम खातों को 'मेटा' की ओर से बहाल कर दिया गया. फेसबुक की मूल कंपनी 'मेटा' ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि जनता को यह सुनने में सक्षम होना चाहिए कि उनके राजनेता क्या कह रहे हैं.
मेटा ने दी ट्रंप को हिदायत
कंपनी 'मेटा' ने बुधवार को एक बयान में बताया कि वह ये सुनिश्चित करने के लिए नए रूल्स जोड़ रहे हैं कि किसी की ओर से नियमों का दोबारा उल्लंघन न हो. 'मेटा' ने एक तरह से हिदायत देते हुए कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप अपनी पोस्ट के जरिए फिर से नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उसकी गंभीरता के आधार पर एक महीने से लेकर दो साल तक के लिए उनका अकाउंट निलंबित किया जा सकता है.
'मेटा' ने की थी घोषणा
सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी 'मेटा' ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह जल्द ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खातों को बहाल करेगी. मेटा के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष निक क्लेग ने एक बयान में कहा था, "हम जल्द ही ट्रम्प के फेसबुक और इंस्टाग्राम खातों को बहाल कर देंगे."
बता दें कि एलन मस्क के कंपनी संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को हाल ही में ट्विटर (Twitter) पर बहाल किया गया था. हालांकि उन्होंने अभी तक कोई ट्वीट नहीं किया है.
ये भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: 'उड़ा देंगे सारे टैंक और रॉकेट', रूस ने NATO को दी खुली धमकी