Donald trump on Facebook: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वापसी होगी या नहीं, इसे लेकर जल्द तस्वीर साफ हो जाएगी. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा जल्दी ही पूर्व राष्ट्रपति की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वापसी को लेकर फैसला करने वाली है.
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने पहले कहा था कि वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्लेटफॉर्म पर वापसी को लेकर 7 जनवरी तक फैसला लेगी. हालांकि अब मामले से जुड़े एक जानकार शख्स के हवाले से फाइनेंशियल टाइम्स ने कहा है कि अब यह फैसला महीने के आखिर में लिया जा सकता है.
तैयार किया वर्किंग ग्रुप
मेटा ने इस पूरे मामले को देखने के लिए एक वर्किंग ग्रुप तैयार किया है जिसमें पब्लिक पॉलिसी और कम्युनिकेशन टीम के साथ ही कंटेंट पॉलिसी टीम से भी सदस्यों को शामिल किया गया है.
मामले पर समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने मेटा से उसका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
ट्विटर पर हो चुकी वापसी
मेटा यह फैसला ऐसे समय में करने जा रहा है जब कुछ समय पहले ही ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बहाल कर दिया था. दरअसल ट्विटर का मालिकाना हक हासिल करने के बाद एलन मस्क ने पिछले साल नवम्बर में पूर्व राष्ट्रपति के ऊपर ट्विटर पर लगा स्थायी प्रतिबंध वापस ले लिया था. मस्क ने ट्विटर पर एक पोल कराया था जिसके बाद यूजर से मिले वोटों के आधार पर बैन हटाने का फैसला किया था.
हालांकि ट्विटर पर बहाली के बाद भी ट्रंप ने एक बार फिर से अपने पुराने रुख को ही दोहराया था कि उनकी ट्विटर पर वापसी में कोई रुचि नहीं है. पूर्व राष्ट्रपति ने ट्विटर पर वापसी की योजना को लेकर पूछे गए एक सवाल में कहा था कि "मैं इसकी वजह नहीं देखता."
इसलिए लगा था बैन?
साल 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद ट्रंप के समर्थक भड़क गए थे. 6 जनवरी को समर्थक हिंसक हो गए थे और कैपिटल हिल बिल्डिंग में घुस गए थे. समर्थकों ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था, जिन्हें खुद ट्रंप ने हवा दी थी. हालांकि वह इससे समर्थन में सबूत नहीं पेश कर पाए थे. 6 जनवरी की हिंसा के बाद ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर प्रतिबंध लगा दिया था.