America: भारत में प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर तरह-तरह की बातें होती रहती है. इस बात पर आये दिन चर्चा देखने को मिलती है कि भारत में प्रेस अपना काम किस तरह से कर रही है. पक्ष-विपक्ष में प्रेम के काम को लेकर घमासान मचा रहता है. ऐसे में एक अमेरिकी अधिकारी ने भारत के प्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. 


दरअसल, अमेरिका के एक बड़े अधिकारी ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की सराहना की है. साथ ही कहा है कि दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश में काम कर रहे प्रेस के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. बयान के दौरान अमेरिकी अधिकारी ने अपने भारत यात्रा का भी जिक्र किया.


 प्रेस के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान 


दक्षिण और मध्य एशिया के अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने भारत के प्रेस की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि भारत में कुछ भी गोपनीय नहीं रखा गया है. क्योंकि भारत में लोकतंत्र है, जो वास्तव में काम करता है. अपनी बात कहते हुए डोनाल्ड लू ने कहा कि मैं जानता हूं कि मीडिया का बाजार बदल रहा है, लेकिन भारत में प्रेस की स्वतंत्रता के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है.


अमेरिकी अधिकारी ने किया घटना का जिक्र 


अपनी भारत यात्रा को याद करते हुए सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने कहा कि मुझे एक बार विदेश मंत्रालय का दौरा याद है, जहां एक वरिष्ठ अधिकारी को फाइल के ढेर के सामने काम करते देखा था. असल में वो अधिकारी सूचना के अधिकार के आवेदन के जवाब के लिए काम कर रहा था. लू ने कहा कि भारत में अधिकारी अपना काम करते हुए शिकायत कर रहे थे और मैं केवल मुस्कुरा सकता था. भारतीय अधिकारी कह रहे थे कि अगर कोई दस्तावेज मांगता है, तो मुझे उसके लिए दस्तावेज खोजने में कई दिन बिताने पड़ते हैं, क्योंकि लोकतंत्र यही करता है.


लू ने पत्रकारों की भूमिका और उनके द्वारा भारतीय लोकतंत्र का समर्थन करने के लिए किए जाने वाले कार्यों की सराहना की. गौरतलब है कि भारत 142.86 करोड़ लोगों के साथ दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है. 


ये भी पढ़ें: Canada Gold Heist: कनाडा में एयरपोर्ट से 121 करोड़ का सोना चोरी, अब तक नहीं मिला कोई सुराग