A Woman Arrested from SouthWest Flight : ह्यूस्टन के एक विमान में एक हैरान करने देने वाली घटना घटी. इस घटना से विमान में मौजूद सभी यात्री और विमान के क्रू-मेंबर्स भी काफी परेशान हो गए. दरअसल, एक महिला ने विमान के अंदर ही अपने सारे कपड़े उतार दिए. महिला के इस हरकत के कारण पायलट ने मजबूर होकर विमान को वापस रनवे की ओर मोड़ दिया. जिसके बाद महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की. इसके अलावा उसका मेडिकल चेकअप भी कराया गया.


आखिर क्या है पूरा मामला?


दरअसल, टेक्सास के ह्यूस्टन शहर के विलियम पी. हॉबी एयरपोर्ट से साउथ वेस्ट एयरलाइंस के एक विमान ने सोमवार (3 मार्च) को उड़ान भरी थी, जो अपने तय समय के अनुसार रवाना हुई. फ्लाइट में यात्रियों के चढ़ने के दौरान और विमान के उड़ने तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन जब कुछ देर के बाद प्लेन हवा में पहुंचा, तब एक महिला अपने सीट से उठी और उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए.


महिला ने नहीं सुनी किसी की बात


महिला के इस व्यवहार से प्लेन में मौजूद हर यात्री परेशान हो गया. यहां तक कि प्लेन के क्रू सदस्यों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान कुछ यात्रियों ने महिला को कपड़े पहन लेने की बात कही, तो कई लोग उसे कपड़े पहनने के लिए मना तक रहे थे. यहां तक कि प्लेन के क्रू-मेंबर्स ने भी महिला के कपड़े पहनने के लिए रिक्वेस्ट की. लेकिन महिला ने किसी की बात मानने को तैयार नहीं थी.


कपड़े उतारने के बाद महिला करीब 25 मिनट तक प्लेन में यहां से वहां घुमती रही. इस दौरान उसने प्लेन के कॉकपिट के अंदर जाने की भी कोशिश की. उसने कई बार कॉकपिट का दरवाजा पीटा और कई बार गेट खोलने के लिए तेज आवाजें भी लगाई.


पायलट ने फ्लाइट को एयरपोर्ट की ओर वापस मोड़ा


महिला के इस व्यवहार के कारण पायलट ने प्लेन को वापस एयरपोर्ट की ओर ले जाना सही समझा. करीब आधे घंटे तक चले इस हाई लेवल ड्रामे के बाद प्लेन रनवे पर लैंड हुआ और इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा उसका मेडिकल जांच भी कराया गया. फिलहाल महिला की मानसिक स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.


एयरलाइंस के अधिकारियों ने यात्रियों से मांगी माफी


साउथ वेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट के अंदर हुए इस हाई लेवल ड्रामे से विमान में बैठे सारे यात्री काफी ज्यादा परेशान हो गए थे. इस पूरी घटना के दौरान हुई परेशानी के लिए एयरलाइंस के अधिकारियों ने सभी यात्रियों से माफी भी मांगी. इसके बार फ्लाइट करीब 40 मिनट की देरी से दोबारा उडान भरी.


यह भी पढ़ेंः दक्षिण अमेरिकी देश चिली में आया भयंकर भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1, जानिए कितनों की गई जान