Accident in America : ABC 13 की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की ह्यूस्टन पुलिस विभाग ने एक भयावह दुर्घटना का डैशकैम वीडियो सार्वजनिक तौर पर जारी किया है. इस वीडियो में पुलिस अधिकारी 41 साल की महिला को उसके बच्चों के सामने टक्कर मारते हुए दिख रही है. बता दें कि यह भयानक घटना 19 सितंबर, 2024 (मंगलवार) को हुई थी. जिसका ह्यूस्टन पुलिस विभाग की ओर से डैशकैम और बॉडी कैमरा के वीडियो 27 नवंबर (बुधवार) को सार्वजनिक किए गए.
ह्यूस्टन पुलिस विभाग की ओर से जारी नए वीडियो फुटेज में 41 वर्षीय महिला डिजायर पूल अपने बेटे और बेटी के साथ सड़क पार करती हुई दिखाई दे रही थी और उसी दौरान एक ह्यूस्टन पुलिस क्रूजर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. उल्लेखनीय है कि यह दर्दनाक घटना 19 सितंबर की रात 10 बजे के करीब रिपोर्ट की गई थी. वहीं, वीडियो में एक चौथा व्यक्ति भी दिखाई दे रहा था, जो सड़क के बीच एक आइलैंड पर खड़ा था.
ह्यूस्टन पुलिस की महिला अधिकारी चला रही थी कार
ह्यूस्टन पुलिस की महिला अधिकारी शेल्बी केनेडी 19 सितंबर (मंगलवार) को रात 9:52 बजे एंटोईन और पाइनमोंट के पास तेज गति से कार चला रही थी, जब उसने डिजायर पूल को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान जैसे ही परिवार ने तेज गति से कार को आते हुए देखा तो अन्य सभी सड़क से किनारे कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन डिजायर पूल नहीं बच पाई.
दुर्घटना के वक्त कार में कितने लोग सवार थे?
जारी वीडियो में इस भीषण दुर्घटना के दौरान कार में पुलिस ऑफिसर शेल्बी केनेडी के साथ ऑफिसर जोशुआ रोसेल्स को भी कार की पैसेंजर सीट पर बैठकर केनेडी पर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. दुर्घटना के तुरंत बाद ऑफिसर केनेडी पर चिल्लाते हुए ऑफिसर रोसेल्स ने कहा, “तुमने उन्हें नहीं देखा?” इस पर केनेडी ने कहा, "नहीं."
वहीं, केनेडी के बॉडी कैमरा का एक वीडियो दुर्घटना के बाद पीड़िता डिजायर पूल के बच्चे उन्हें चिल्लाते हुए और रोते हुए पुकार रहे थे, जबकि दोनों अधिकारी CPR देने की कोशिश कर रहे थे और एंबुलेंस को दुर्घटना की जगह पर बुला रहे थे. दुर्घटना के बाद पूल को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अधिकारियों के अनुसार, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
दुर्घटना के बाद वीडियो में एक बच्चे को अधिकारियों पर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. वो कही है, "तुम लोगों ने मेरी मां को मार डाला."