America: सूखती झील से मानव कंकाल मिलने का सिलसिला जारी, मानव अवशेष का चौथा सेट मिलने से बढ़ी प्रशासन की टेंशन
America News: इससे पहले भी मई में एक बैरल से मानव अवशेषों का पहला सेट पाया गया था. जानकारों ने अंदाजा लगाया था कि उसकी मौत 1970-80 के दशक में गोली लगने से हुई थी.
Human Remains In America: अमेरिका के सबसे बड़े जलाशय लेक मीड (Lake Mead) से मानव अवशेषों (Human Remains) के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. इस कड़ी में अब लेक मीड से मानव अवशेषों का चौथा समूह पाया गया है. जिसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 22 सालों में इस इलाके को जबरदस्त सूखे (Dried) का सामना करना पड़ा है.
जानकारी के मुताबिक, कंकाल के अवशेष स्विम बीच (Swim Beach) पर पाने जाने वाले दूसरे सेट हैं. हांलाकि, अधिकारियों ने इस बारे में अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया. आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इस झील में मानव अवशेष बरामद किए गए हैं. इससे पहले भी मई के महीने में इस झील से मानव कंकाल बरामद हुए थे.
बता दें कि लेक मीड के जरिए कैलिफोर्निया समेत दक्षिण-पश्चिम के कई राज्यों में रह रहे करीब 25 मिलियन लोगों समेत लाखों एकड़ खेती की भूमि को पानी उपलब्ध कराया जाता है. अब इस झील से लगातार मानव कंकाल के अवशेषों के मिलने से प्रशासन समेत स्थानीय लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. वहीं, इस इलाकें में सूखे की वजह से आसपास के इलाकों में जल संकट गहराने लगा है.
लगातार मानव कंकाल ने बढ़ाई टेंशन
बता दें कि ये कोई पहला अवसर नहीं है जब मानव कंकाल के मिलने से प्रशासन को मुसीबत में डाल दिया है. इससे पहले भी मई में एक बैरल से मानव अवशेषों का पहला सेट पाया गया था. जिसे लेकर जानकारों ने अंदाजा लगाया था कि उसकी मौत 1970-80 के दशक में गोली लगने से हुई थी. ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इसके एक हफ्ते बाद ही कॉलविल बे में मानव कंकालों का एक और सेट पाया गया.
वहीं, तीसरा सेट पिछले महीने ही झील के स्वीम बीच पर बरामद किया गया था. इलाके में मानव कंकालों के अवशेषों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. अधिकारियों और विशेषज्ञों की एक टीम मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ेंः-
Commonwealth Games 2022 में भारतीय एथलीट्स का रहा बोलबाला, हासिल किए 61 मेडल, 22 गोल्ड पर किया कब्जा