US Hurricane Helen: अमेरिका में शुक्रवार (27 सितंबर) को आए हेलेन तूफान ने जमकर कहर बरपाया. हेलेन ने अमेरिका के 12 राज्यों को अपने आगोश में ले लिया और 6 राज्यों में इमरजेंसी लागू करनी पड़ी. तूफान की चपेट में आने से कम से कम 43 लोगों की मौत हुई है और भारी संख्या में लोग घायल हुए हैं. हेलेन तूफान नें कम से कम 35 लाख घरों के 1.20 करोड़ लोगों को प्रभावित किया है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हेलेन तूफान की वजह से अमेरिका के फ्लोरिडा, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना, साउथ कैरोलिना, वर्जीनिया और अलबामा में इमरजेंसी घोषित कर दी गई. इन राज्यों में कम से कम 1000 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही करीब 4 हजार उड़ानें प्रभावित हुई हैं. हेलेन चक्रवात शुक्रवार की सुबह फ्लोरिडा के तट से टकराया, जिसके बाद 225 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ा.
35 लाख घरों की बिजली गुल
तूफान के दौरान आई बाढ़ की वजह से लोग अपने घरों में नाव चलाने के लिए विवश हो गए. एक अनुमान के मुताबिक, आने वालों दिनों में इस तूफान से 5 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो सकते हैं. रॉयटर्स ने बताया कि तूफान की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए. इस दौरान भूस्खलन हुआ और बांधों को खतरा पैदा हो गया. 35 लाख से अधिक घरों और व्यवसायों में बिजली गुल हो गई.
जॉर्जिया से होते हुए टेनेसी और कैरोलिनास की ओर उत्तर की ओर बढ़ने से पहले, हेलेन ने गुरुवार रात को फ्लोरिडा के बिग बेंड क्षेत्र में एक शक्तिशाली श्रेणी 4 तूफान के रूप में दस्तक दी. इस दौरान 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रहीं थीं. इसने बंदरगाहों में पलटी हुई नावों, गिरे हुए पेड़ों, डूबी हुई कारों और सड़कों पर पानी भर जाने का एक अराजक परिदृश्य छोड़ दिया.
तूफान की रफ्तार हुई कम
राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बताया कि शुक्रवार दोपहर तक तूफान का स्तर कम होकर उष्णकटिबंधीय अवदाब में बदल गया, जिसकी अधिकतम गति 55 किलोमीटर प्रति घंटा थी. लेकिन हेलेन की भारी बारिश अभी भी कई क्षेत्रों में भयावह बाढ़ पैदा कर रही है. पुलिस और अग्निशमन दल के लोग प्रभावित राज्यों में लोगों को पानी से बचाने का काम कर रहे हैं.
नावों और हेलिकॉप्टर से लोगों को निकाला जा रहा बाहर
यूनिकोई काउंटी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने सोशल मीडिया पर बताया कि नोलिचुकी नदी में पानी बढ़ने से एम्बुलेंस और आपातकालीन वाहन मरीजों और अन्य लोगों को वहां से निकालने में असमर्थ हैं. नावों और हेलीकॉप्टरों में आपातकालीन दल बचाव कार्य कर रहे हैं. टेनेसी में दूसरी तरफ, कॉके काउंटी के मेयर रॉब मैथिस ने न्यूपोर्ट शहर को खाली करने का आदेश दिया क्योंकि पास में एक बांध के टूटने की संभावना थी.
भूस्खलन की वजह से राजमार्ग बंद
इसके अलावा पश्चिमी उत्तरी कैरोलिना में रदरफोर्ड काउंटी के आपातकालीन अधिकारियों ने लेक ल्यूर बांध के पास के निवासियों को तुरंत ऊंचे स्थानों पर चले जाने की चेतावनी देते हुए कहा कि 'बांध टूटने की आशंका है.' फिलहाल, यह बांध अभी तक नहीं टूटा है. निकटवर्ती बनकोम्बे काउंटी में भूस्खलन के कारण अंतरराज्यीय राजमार्ग 40 और 26 को बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः Hassan Nasrallah: कौन है हसन नसरल्लाह, जिसके पीछे पड़ी है IDF, 5 प्वाइंट्स में समझें हिजबुल्लाह चीफ की पूरी कहानी