अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को मिली मंजूरी, क्या बोले बाइडेन?
American President Impeachment: रिपब्लिकन पार्टी ने अब तक राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं किया है. बाइडेन ने महाभियोग प्रस्ताव को आधारहीन राजनैतिक स्टंट कहा है.
Joe Biden Impeachment Inquiry: अमेरिकी संसद ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव (Impeachment) को मंजूरी दे दी है. अमेरिकी संसद में इस प्रस्ताव पर महाभियोग के पक्ष में 221 वोट मिले, जबकि इसके खिलाफ 212 वोट मिले थे. इस प्रस्ताव में राष्ट्रपति जो बाइडेन पर उनके बेटे हंटर बाइडेन (Hunter Biden) के विवादास्पद अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के आधार पर औपचारिक महाभियोग जांच शुरू किए जाने की पेशकश की गई है. डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से इस कदम को निराधार बताया गया है.
रिपब्लिकन पार्टी ने अब तक राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं किया है. महाभियोग से कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में जाते ही प्रस्ताव गिर सकता है. वहां डेमोक्रेट्स पार्टी की संख्या ज्यादा है. इसके बावजूद महाभियोग प्रस्ताव बाइडेन के लिए 2024 के चुनावों में मुसीबत खड़ी कर सकती है.
क्या बोले बाइडेन?
महाभियोग प्रस्ताव को लेकर बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी को लताड़ा है. उन्होंने प्रस्ताव को एक आधारहीन राजनैतिक स्टंट कहा है. बाइडेन ने कहा, "अमेरिकी जनता को चाहिए कि उसका नेता देश-दुनिया की जरूरी बातों पर कोई कदम उठाए."
बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी पर आरोप लगाया कि वह यूक्रेन और इजरायल को भेजे जाने वाले फंड को रोक रहा है. उन्होंने कहा, "मंगलवार को मैं यूक्रेन के राष्ट्रपति से मिला जो रूसी लोगों से लड़ने के लिए अपनी जनता का नेतृत्व कर रहे हैं. वह मदद मांगने के लिए अमेरिका आए थे, लेकिन संसद में रिपब्लिकन उनकी मदद के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं."
बाइडेन बोले, "हमें देश की दक्षिणी सीमा को दुरुस्त करना होगा, इसके लिए हमें फंडिग की जरूरत होगी लेकिन संसद में रिपब्लिन हमारी मदद के लिए कुछ नहीं करेंगे." उन्होंने कहा, "हमें देश की अर्थवस्यवस्था को स्थिर रखने के लिए लगातार मेहनत करने की दरकार है ताकि महंगाई दर नीचे जाए."
ये भी पढ़ें: