न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की शीर्ष राजनयिक मलीहा लोधी ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के लिए अमेरिका ‘बेहतरीन स्थिति’ में है और वह दोनों पड़ोसियों के बीच संकट को सुलझाने में ‘नेतृत्व’ की भूमिका निभा सकता है.

मलीहा ने वॉशिंगटन स्थित थिंकटैंक ‘वर्ल्ड अफेयर्स काउंसिल’ से कल कहा, ‘‘किसी को भी यह भूमिका निभाने की जरूरत है और अमेरिका ऐसा करने की बेहतरीन स्थिति में है.’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव को कम करने की स्थिति में है क्योंकि उसका भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ अच्छा संबंध है. मलीहा ने कहा कि ऐसी भूमिका के लिए अमेरिका की ओर से अधिक संतुलित नीति अपनाने की जरूरत है.