Coronavirus: आज पूरी दुनिया को कोरोना संकट ने घेर रखा है. लेकिन दुनिया के तीन देश अमेरिका, भारत और ब्राजील सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दुनिया की सुपर पावर कहे जाने वाले अमेरिका जैसे देश भी इसके आगे पस्त है. दुनिया के 54 फीसदी कोरोना मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में हैं. यही नहीं, कोरोना से 44 फीसदी मौत भी इन्हीं तीनों देशों में हुई है. वहीं 54 फीसदी मरीज ठीक भी हुए हैं.
पिछले 24 घंटे में अमेरिका, भारत और ब्राजील में क्रमश: 36239, 91120 और 34755 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 1197, 1283 और 1090 मौत हुई हैं. हर दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहा है. ये आंकड़ा कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर से लिया गया है.
कुल संक्रमण और मृत्युदर
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 16 सितंबर सुबह तक बढ़कर 67 लाख 87 हजार पहुंच गई, इसमें से 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 50 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 82 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 43 लाख हो गई, यहां एक लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृत्युदर सबसे ज्यादा ब्राजील में है. तीनों देशों में मृत्युदर गिरकर क्रमश: 2.94 फीसदी, 1.64 फीसदी और 3.03 फीसदी हो गई है.
एक्टिव केस और रिकवरी रेट
अमेरिका में अबतक 40 लाख 67 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 60 फीसदी है. 25 लाख 19 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. इनकी दर 38 फीसदी है. भारत में रिकवरी रेट 78 फीसदी हैं, यानी कि कुल संक्रमितों में से 39 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. 10 लाख यानी कि 21 फीसदी एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में एक्टिव केस 15 फीसदी (5.79 लाख) और रिकवरी रेट 82 फीसदी (36.71 लाख) है.
ये भी पढ़ें-
ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने किया दावा, शुक्र ग्रह पर मिले जीवन के संकेत
Coronavirus: संक्रमण की रोकथाम के लिए इजराइल ने एक बार फिर लगाया राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन