वो कहते हैं ना कि जो चीज जिसकी किस्मत में होती है उस तक आ ही जाती है. ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ भी हुआ. दरअसल अमेरिकी राज्य मैसाचुसेट्स में रहने वाली ली रोज फीगा नाम की महिला ने मार्च में साउथविक में भारतीय परिवार की लकी स्टॉप दुकान से लॉटरी का टिकट खरीदी थी. जिसे वो जल्दबाजी में बिना स्क्रैच किए बेकार समझकर दुकान पर छोड़ कर चली गई थी, लेकिन कुछ दिन बाद दुकान मालिक के बेटे अभि ने टिकट को देख उसे स्क्रैच किया, तो पता लगा कि ये लकी टिकट है, जिसका इनाम 1 मिलियन डॉलर है.
अभि ने ये बात अपने परिवार और पिता को बताई जिसके बाद सबने टिकट उस महिला ग्राहक को वापस करने का फैसला किया. महिला इस दुकान की एक नियमित ग्राहक थी, इस वजह से उसे खोजना मुश्किल नहीं था. वहीं जब महिला को लॉटरी जीतने की जानकारी मिली महिला बेहद खुश हुई और दुकान मालिक को धन्यवाद दिया. वहीं अन्य ग्राहक दुकान के मालिक की ईमानदारी के लिए उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.
मौनीश शाह ने महिला को लौटाई लॉटरी टिकट
लकी स्पॉट दुकान के मालिक मौनीश शाह ने बताया कि जब लॉटरी टिकट की जानकारी उन्हें मिली तो वो दो रात तक सो नहीं सके थे. वहीं उन्होंने इसकी जानकारी भारत में फोन से अपने परिवार को दी, जहां परिवार ने मौनीश से टिकट महिला ग्राहक को वापस करने को कहा. इसके बाद परिवार ने टिकट वापस करने का फैसला किया.
मौनीश के परिवार को मिल रही बधाई
वहीं अब मौनीश के परिवार को देश भर से लोग बधाई दे रहे हैं और इंटरव्यू के लिए अनुरोध कर रहा हैं. इस पर मौनीश ने कहा कि 'अगर मैंने वो मिलियन की टिकट रखी होती तो मैं इतना प्रसिद्ध नहीं होता, इसलिए मुझे खुशी है कि मैंने इसे वापस दे दिया है'.
इसे भी पढ़ेंः
जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से मुलाकात की, वैश्विक टीका समाधान तलाशने पर जोर दिया
14 राज्यों में रिकवरी रेट 90% या उससे ज्यादा, इन राज्यों का पजिटिविटी रेट बना चिंता का कारण