भारतीय मूल के शख्स की टेक्सास में मौत, एक दिन पहले हो गए थे लापता, पुलिस कर रही कार्रवाई
Indian Resident Died in Texas : अमेरिका के टेक्सास में मृत पाए गए कोली अभिषेक भारत के आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के रहने वाले थे. वह अपनी पत्नी के साथ टेक्सास के प्रिंसटन शहर में रहते थे.

Andhra Pradesh Man died in Texas : भारतीय मूल के एक वयस्क नागरिक का शव संयुक्त राज्य अमेरिका के शहर टेक्सास में पाया गया है. वह बीते एक दिन से लापता थे. जिसके बाद तलाश करने पर उनका शव पाया गया है. टेक्सास के अधिकारियों ने कहा कि यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है.
आंध्र प्रदेश के रहने वाला था शख्स
टेक्सास में मृत पाए गए शख्स कोली अभिषेक भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के कृष्णा जिले के रहने वाले थे. उनकी एक साल पहले ही शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ फिनिक्स में रहता था. लेकिन हाल ही में वह प्रिंसटन रहने लगे थे.
लापता होने के पहले कोली अभिषेक को शनिवार (22 मार्च) को आखिरी बार प्रिंसटन में देखा गया था. हालांकि, उनके लापता होने के बाद टेक्सास के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने स्थानीय समुदाय के सदस्यों के साथ मिलकर कोली अभिषेक के लिए तलाशी अभियान की शुरुआत की थी. तलाशी अभियान शुरू करने के अगले दिन रविवार (23 मार्च) को कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने भारतीय मूल के नागरिक कोली अभिषेक का शव प्रिंसटन से बरामद कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि शव को देखकर मामला आत्महत्या का लग रहा है.
आर्थिक समस्या से जूझ रहा था अभिषेक
कोली अभिषेक के भाई अरविंद ने कहा, “कोली अभिषेक पिछले 6 महीने से बेरोजगार था और वह आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा था.” वहीं, अभिषेक के शव को भारत लाने और उसके शव के अंतिम संस्कार के लिए उसके भाई अरविंद ने GoFundMe कैंपेन शुरू किया. इस कैंपेन के जरिए 10 घंटे के अंदर 18,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 15,42,019 भारतीय रुपये) दान में इकट्ठा हो गए.
अरविंद ने कैंपेन को समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए लिखा, “हम अभिषेक की याद को बिना किसी आर्थिक चिंता के सम्मान देना चाहते हैं. इसमें समर्थन के लिए सभी का आभार. संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने वाली तेलुगु समुदाय अभिषेक के परिवार के साथ खड़ी हुई और उन्हें आर्थिक और भावनात्मक सहयोग दिया. वहीं, इस कदम में स्थानीय समूहों ने भी जरूरी व्यवस्था करने में उसके परिवार की मदद की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

