डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के पहले भारतीय छात्रों को मिली बड़ी चेतावनी, विश्वविद्यालयों ने कहा, ‘तुरंत लौटें’, जानें वजह
Donald Trump's Warning : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन प्रोग्राम चलाने की घोषणा की थी. जिससे अवैध प्रवासियों को अमेरिका के बाहर किया जा सके.
Donald Trump’s Oath Ceremony : 20 जनवरी, 2025 को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. इससे पहले ही अमेरिका के विश्वविद्यालय अपने छात्रों को चेतावनी दे रहे हैं. सभी विद्यालय भारतीयों समेत अन्य विदेशी छात्रों से 20 जनवरी से पहले अपने शीतकालीन अवकाश से लौटने को कह रहे हैं. दरअसल, छात्रों को जारी किए गए परामर्श में यह कहा गया है कि संभावित यात्रा प्रतिबंधों और एंट्री प्वाइंट्स पर बढ़ती जांच से बचने के लिए ऐसा किया गया है.
ट्रंप के आने के बाद अमेरिका में जाना होगा मुश्किल
कहा जा रहा है कि जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद लोगों के लिए अमेरिका जाना और मुश्किल हो जाएगा. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारी चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की उस धमकी से परेशान है, जिसमें उन्होंने अवैध प्रवासियों को निष्कासित करने की बात कही थी. हालांकि, वैध वीजा वाले भारतीय विद्यार्थियों पर इसका कोई प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है. वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि जोखिम नहीं लेना चाहिए.
पहली बार अमेरिका की यूनिवर्सिटी में चीन से ज्यादा भारतीय छात्र
उल्लेखनीय है कि 2023-24 के बीच 2.7 लाख चीनी छात्रों के मुकाबले में 3.3 लाख भारतीय छात्रों ने अमेरिकी यूनिवर्सिटी में अपना नामांकन कराया था.
यूनिवर्सिटी ने अपने एकेडमिक कैलेंडर में किया बदलाव
डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से पहले कुछ यूनिवर्सिटी ने अपने एकेडमिक कैलेंडर में बदलाव किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ओरेगन के सलेम में विलमेट यूनिवर्सिटी में डेटा साइंस में एक पोस्टग्रेजुएट छात्र ने बताया कि उनकी कक्षाएं साल के पहले हफ्ते के बाद शुरू होती है. हालांकि इस बार शैक्षणिक कार्यक्रम 2 जनवरी से शुरू हो रहा है.
छात्र ने कहा कि हमारे प्रोफेसरों का कहना है कि जनवरी के पहले हफ्ते के बाद वापस आना जोखिम भरा हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः अमेरिका की गुहार पर हिजबुल्लाह के साथ किया युद्धविराम पर गाजा में हमले रोकने के लिए तैयार नहीं इजरायली पीएम