वाशिंगटन: अमेरिका ने फलस्तीनी संगठन 'हमास' के प्रमुख इस्माईल हनिया को आतंकवादियों की सूची में डाल दिया और उस पर कई प्रतिबंध लगा दिया है. माना जा रहा है कि अमेरिका के इस कदम से तनाव बढ़ सकता है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, ‘‘हनिया का हमास की सैन्य इकाई के साथ नजदीकी संबंध है और वह आम लोगों के संघर्ष सहित सशस्त्र संघर्ष के समर्थक रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह इजरायली नागरिकों के खिलाफ हिंसा में कथित तौर पर शामिल रहा है. आतंकवादी हमलों में 17 अमेरिकी नागरिकों के मारे जाने के लिए हमास जिम्मेदार है.’’
हालांकि माना जा रहा कि अमेरिका के इस कदम से तनाव बढ़ सकता है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने येरूशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने की घोषणा की थी. ट्रंप के इस फैसले की दुनिया के कई देशों ने आलोचना की थी. ट्रंप ने 6 दिसंबर को यरुशलम को इजरायल की राजधानी घोषित किया था. उसके बाद इस क्षेत्र में हिंसा भड़क गयी और दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे.
बता दें कि येरुसलेम धार्मिक तौर पर यहूदी, मुस्लिम और ईसाई तीनों ही धर्म के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यहां स्थित अल अक्सा मस्जिद को मुसलमान बेहद पवित्र मानते हैं और ईसाईयों की मान्यता है कि येरुसलेम में ही ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था.