Iran and America Swap 5 Prisoners: ईरान और अमेरिका के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव के बीच ईरान ने सोमवार को पांच अमेरिकी कैदियों को तेहरान जेल से रिहा कर दिया. इसके बदले में अमेरिका ने ईरान की जब्त की गई करीब 5.9 बिलियन डॉलर की रकम बहाल कर दी. ये रकम ईरान ने दक्षिण कोरिया को तेल बेचकर अर्जित की थी. इसके अलावा अमेरिका ने भी ईरान के पांच कैदियों को रिहा किया.
दोनों देशों के बीच हुए समझौते के बाद तेहरान से रिहा कैदी कतर पहुंचे और फिर अमेरिका के लिए उड़ान भरी. ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कन्नानी ने सबसे पहले सहमति दी थी कि कैदियों की अदला-बदली सोमवार को होगी. उन्होंने बताया कि अमेरिका से एक्सचेंज में मांगी गई नकदी, जो दक्षिण कोरिया के पास थी, वह अब कतर में है.
रिहा किए गए कैदियों के नाम
अमेरिका जिन पांच कैदियों को रिहा किया, उसमें से दो ईरानी कैदी अमेरिका में ही रहेंगे. ईरान ने जिन पांच कैदियों को छोड़ा है उनकी डिटेल भी जारी की गई है. सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रिहा किए गए कैदियों के नाम इस प्रकार हैं...
- सियामक नमाजी को 2015 में हिरासत में लिया गया था और बाद में जासूसी के आरोप में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.
- इमाद शागी पेशे से बिजनेसमैन हैं, इन्हें 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.
- ईरानी मूल के मोराद तहबाज़, जो एक ब्रिटिश-अमेरिकी संरक्षणवादी हैं, 2018 में गिरफ्तारी के बाद 10 साल जेल की सजा
- अन्य दो कैदियों में एक पुरुष और एक महिला है. इन दोनों ने पहचान सार्वजनिक न करने का अनुरोध किया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने जताई खुशी
ईरान से रिहा किए गए कैदियों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक प्रेस रिलीज जारी किया. इसमें उन्होंने खुशी जताते हुए कहा, 'ईरान में कैद पांच निर्दोष अमेरिकी आखिरकार घर लौट रहे हैं.' विमान के रुकने के बाद कतर में अमेरिकी राजदूत टिम्मी डेविस ने उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें