चीन से 500 अरब डॉलर के कुल आयात पर शुल्क लगाने को तैयार है अमेरिका
पिछले सप्ताह वाशिंगटन ने 200 अरब मूल्य के चीनी उत्पादों की सूची तैयार की थी जिनपर सितंबर तक आयात शुल्क लगाए जा सकते हैं.
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चीन से आयातित कुल 500 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं पर शुल्क लगाकर व्यापार युद्ध को बढ़ाने के लिए तैयार हैं. सीएनबीसी के जो केर्नन को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, "मैं 500 तक जाने को तैयार हूं."
ट्रंप ने 2017 में चीन द्वारा अमेरिका को किए गए आयात के डॉलर के मूल्य के संबंध में यह बात कही जोकि 505.5 अरब डॉलर रहा है, जबकि चीन द्वारा अमेरिका से आयातित वस्तुओं का मूल्य 129.9 अरब डॉलर रहा. ये आंकड़े अमेरिकी ब्यूरो के हैं.
उत्पादों की सूची तैयार
पिछले सप्ताह वाशिंगटन ने 200 अरब मूल्य के चीनी उत्पादों की सूची तैयार की थी जिनपर सितंबर तक आयात शुल्क लगाए जा सकते हैं. सूची में खाद्य उत्पाद, खनिज और उपभोक्ता वस्तुएं समेत 6,000 वस्तुएं शामिल हैं जिनपर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाने का प्रस्तवा है. हालांकि इस पर अभी अगस्त तक विचार विमर्श चलने का अनुमान है.
पढ़ें: पहली अग्निपरीक्षा में पीएम मोदी पास: विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, सरकार को मिले 325 वोट
पढ़ें: लोकसभा में राहुल ने पीएम को लगाया गले, देशभर के अखबारों ने कुछ यूं बनाई सुर्खियां
पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव गिरा: पीएम मोदी के पक्ष में 325 वोट, विपक्ष के हिस्से मात्र 126 वोट