वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने लुइसियाना से प्राइमरी का चुनाव जीत लिया है. इस सीट से प्राइमरी चुनाव पहले दो बार स्थगित हो गया था. ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी के किसी अन्य उम्मीदवार से इस सीट पर कड़ी टक्कर नहीं मिली.


अमेरिका में राष्ट्रपति उम्मीदवारों के बीच टक्कर


अमेरिका में राष्ट्रपति उम्मीदवारों के बीच टक्कर जारी है. लुइसियाना से प्राइमरी का चुनाव दोनों उम्मीदवारों ने जीत लिया है. ट्रंप को रिपब्लिकिन पार्टी के अन्य उम्मीदवार से कड़ी टक्कर नहीं मिली. मगर बाइडेन के सामने 13 अन्य डेमोक्रेट्स की बड़ी चुनौती रही. उनके पक्ष में मजबूत पहलू ये है कि उन्हें अन्य राज्यों में पर्याप्त प्रतिनिधि जुटाने में सफलता मिल गई है. अमेरिकी में पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए प्रतिनिधि जुटाना होता है.


दोनों दावेदारों ने लुइसियाना से प्राइमरी का चुनाव जीता


लुइसियाना देश की आखिरी प्रेसीडेंशियल प्राइमरी में से एक सीट है. यहां पर सबसे पहले चार अप्रैल को चुनाव होना था लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण उसे टालने का फैसला लिया गया. नवंबर में देश के अगले नेता के लिए मतदान किया जाएगा. गौरतलब है कि अमेरिका में दो दलीय व्यवस्था है. किसी पार्टी का उम्मीदवार तय करने के लिए दो तरह से चुनाव कराए जाते हैं. पहला प्राइमरी और दूसरा कॉकसस. इसमें पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए खड़ा हो सकता है. प्राइमरी चुनाव राज्य सरकारों के अंतर्गत कराए जाते हैं. जबकि कॉकसस सिस्टम के तहत चुनाव पार्टी की तरफ से ही कराए जाते हैं.


नेपाल: पीएम ओली के सामने कुर्सी बचाने की चुनौती, कहा- पार्टी के भीतर के विवादों को बातचीत से सुलझाया जा सकता है


वापस अपने देश नहीं जाना चाहता अमेरिकी नागरिक, कहा- वहां की सरकार भारत की तरह नहीं रख रही अपने लोगों का ख्याल