रूस और यूक्रेन के बीच तनाव अब काफी चरम पर पहुंच गया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से स्वघोषित गणराज्य डोनेत्स्क (Donetsk) और लुगंस्क (Lugansk) को अलग देश के रूप में मान्यता देने की बात कहने के बाद विवाद और गहरा गया है. इस बीच अमेरिका ने सोमवार को पूर्वी यूक्रेन में विद्रोही क्षेत्रों के खिलाफ वित्तीय प्रतिबंधों की घोषणा की है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी (Jen Psaki) ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) यूक्रेन के तथाकथित डीएनआर और एलएनआर क्षेत्रों में अमेरिकी व्यक्तियों द्वारा नए निवेश, व्यापार और वित्तपोषण को प्रतिबंधित करने के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी करेंगे.


यूक्रेन संकट को लेकर 10 अहम बातें


1. व्लादिमीर पुतिन की ओर से स्वघोषित गणराज्य डोनेत्स्क (Donetsk) और लुगंस्क (Lugansk) को अलग देश के रूप में मान्यता देने की बात कहने के बाद विवाद और गहरा गया.


2. अमेरिका ने सोमवार को पूर्वी यूक्रेन में विद्रोही क्षेत्रों यानी अलगाववादियों के खिलाफ वित्तीय प्रतिबंधों की घोषणा की है.


3. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन के तथाकथित डीएनआर और एलएनआर क्षेत्रों में अमेरिकी व्यक्तियों द्वारा नए निवेश, व्यापार और वित्तपोषण को प्रतिबंधित करने के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी करेंगे


4. अमेरिका (America) की ओर से आदेश जारी होने के बाद यूक्रेन के उन क्षेत्रों में काम करने के लिए निर्धारित किसी भी व्यक्ति पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार प्रदान करेगा. साकी ने कहा कि यह व्यापक पश्चिमी प्रतिबंधों से अलग हैं.


5. दो स्व-घोषित गणराज्यों का पहले से ही अमेरिकी नागरिकों के साथ बेहद सीमित व्यवहार है. हालांकि इन प्रतिबंधों की वजह से नए तरह के विवाद की शुरुआत होगी जो जल्द ही सोवियत संघ के पतन के बाद से सबसे खतरनाक पूर्व-पश्चिम टकराव की स्थिति बन सकती है.


6. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने रूस द्वारा अलगाववादी क्षेत्रों की मान्यता को खारिज कर दिया है और कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कूटनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है.


7. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन के क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देना रूस की दावा की गई प्रतिबद्धता के सीधे विपरीत है और यह यूक्रेन की संप्रभुता पर एक तरह से हमला है.


8. एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि रूस का यह फैसला राष्ट्रपति पुतिन के अंतर्राष्ट्रीय कानून और मानदंडों के प्रति अनादर का एक और उदाहरण है. अमेरिका साझेदारों के साथ को-ऑर्डिनेशन को लेकर उचित कदम उठाएगा. 


9. रूस सालों से अलगाववादी विद्रोहियों को वित्तीय, राजनीतिक और सैन्य समर्थन देता रहा है.


10. व्हाइट हाउस ने कहा कि पुतिन द्वारा क्षेत्रों को स्वतंत्र के रूप में मान्यता देने के बाद जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के साथ 35 मिनट तक फोन पर बात की ताकि यूक्रेनी संप्रभुता के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता की पुष्टि की जा सके.


ये भी पढ़ें: ऑपरेशन न्यूटन: यूपी विधानसभा चुनाव में बिकने के लिए उतरे हैं ये नेता, एबीपी न्यूज के कैमरे में हुए कैद