US On Ukraine Tensions: यूक्रेन और रूस के बीच तनाव काफी गहरा हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (Jack Sullivan) ने रविवार को कहा कि रूस यूक्रेन (Ukraine) पर कभी भी हमला हमला कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर जंग की शुरुआत हुई तो मानवता को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार की यह दूसरी चेतावनी है. इसके पहले अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि रूस ने महीने के मध्य तक अपनी मंशा के अनुरूप कम से कम 70 फीसदी सैन्य साजोसामान इकट्ठा कर लिया था.


रूस कभी भी कर सकता है यूक्रेन पर हमला- US


अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक इसका मकसद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को यूक्रेन (Vladimir Putin) के खिलाफ हमला करने का विकल्प मुहैया कराना है. सुलिवन ने कहा अगर युद्ध छिड़ता है, तो यूक्रेन को बड़ी मानवीय कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन अपनी तैयारियों और प्रतिक्रिया के आधार पर हमारा विश्वास है कि रूस को भी इसके लिए रणनीतिक कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने सीधे तौर पर उन खबरों का जिक्र नहीं किया जिसके मुताबिक व्हाइट हाउस (White House) ने सांसदों को जानकारी दी है कि रूस आक्रमण करके कीव पर त्वरित कब्जा कर सकता है जिसमें 50,000 लोग हताहत हो सकते हैं.


क्या अब भी यूक्रेन पर राजनयिक समाधान संभव?


अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन  (Jack Sullivan) ने आगे कहा कि अब भी एक राजनयिक समाधान संभव है. प्रशासन ने हाल के दिनों में चेतावनी दी थी कि रूस तेजी से यूक्रेन के क्षेत्र पर आक्रमण करने का इरादा रखता है. जो बाइडन (Joe Biden) प्रशासन के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कहा था कि खुफिया जानकारी के मुताबिक क्रेमलिन ने यूक्रेन के सुरक्षा बलों द्वारा हमला करने की कहानी गढ़ने के लिए एक विस्तृत साजिश पर काम किया था, ताकि रूस को अपने पड़ोसी के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का बहाना मिल सके.


ये भी पढ़ें:


Pakistan: कर्ज में लगातार डूबता जा रहा पाकिस्तान, प्रधानमंत्री इमरान खान ने माना- पाक की विदेश नीति चीन पर निर्भर


Big Lottery: अबू धाबी में रहने वाली केरल की महिला का लगा जैकपॉट, लॉटरी में जीते 44 करोड़ रुपए