यूक्रेन पर रूस के हमले से दुनियाभर में दहशत, जंग के बीच अमेरिका ने जर्मनी भेजे 7000 अतिरिक्त सैनिक
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने नाटो (NATO) के सहयोगी जर्मनी में अतिरिक्त 7,000 सैनिकों (US Additional Troops) की तैनाती का आदेश दिया है.
यूक्रेन पर रूस की ओर से ताबड़तोड़ हमले की वजह से दुनियाभर में दहशत का माहौल है. इस बीच अमेरिका ने 7 हजार से अधिक सैन्यबलों को जर्मनी भेजने का फैसला लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने नाटो के सहयोगी जर्मनी (Germany) में अतिरिक्त 7,000 सैनिकों (US Additional Troops) की तैनाती का आदेश दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति का ये फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब यूक्रेन के अलग-अलग क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सैन्य कार्रवाई के आदेश दिए हैं. रूस की ओर से यूक्रेन पर किए जा रहे हमले से अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को लेकर भी खतरा पैदा हो गया है.
अमेरिका ने जर्मनी भेजे 7000 अतिरिक्त सैनिक
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस (White House) में टिप्पणी में कहा कि अब मैं नाटो (NATO) की प्रतिक्रिया के हिस्से के रूप में जर्मनी में तैनात करने के लिए अतिरिक्त अमेरिकी सैन्य बल (US Additional Troops) क्षमताओं को अधिकृत कर रहा हूं. बाइडेन ने कहा कि इसमें कुछ अमेरिकी-आधारित बल शामिल हैं जिन्हें रक्षा विभाग ने स्टैंडबाय पर रखा था. इससे पहले गुरुवार को नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने एक प्रेस वार्ता के दौरान घोषणा की थी कि गठबंधन ने अमेरिकी यूरोपीय कमान का नेतृत्व करने वाले जनरल टॉड वोल्टर्स के अनुरोध पर अपनी रक्षा योजनाओं को सक्रिय किया.
नाटो की विस्तार योजना के खिलाफ है रूस
नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने कहा कि यूक्रेन में कोई नाटो सेना नहीं है लेकिन यह गठबंधन के सदस्यों की रक्षा करने और बिखराव को रोकने के लिए नाटो की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से जारी तनाव और आशंका के बाद गुरुवार को रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया. दोनों के बीच खूनी जंग जारी है.
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नाटो की विस्तार योजना को रोकने के लिए अमेरिका और पश्चिमी देशों पर लगातार दबाव बना रहे थे. फिलहाल यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका ने रूस के खिलाफ और कई प्रतिबंध लगाए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में संबोधन के दौरान कहा कि पुतिन ने युद्ध को चुना है और ऐसे में उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
ये भी पढ़ें: