जो बाइडन आज अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे जो बाइडन को शपथ दिलाई जाएगी. इसके तुरंत बाद बाइडन देशवासियों को संबोधित करेंगे. बाइडन अपने इस संबोधन में देशवासियों को एकजुटता का संदेश देंगे. बाइडन के इस भाषण से भारत का भी एक खास रिश्ता जुड़ा हुआ है क्योंकि इसे भारतीय-अमेरिकी विनय रेड्डी ने लिखा है.


दिसंबर में सौंपी थी जिम्मेदारी 


बाइडन ने लंबे समय तक उनके सहयोगी रहे भारतीय-अमेरिकी विनय रेड्डी को पिछले साल दिसंबर में अपना भाषण लेखक नामित किया था. ओहायो के डेटन में पले-बढ़े रेड्डी ऐसे पहले भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति हैं जो राष्ट्रपति के भाषण लेखक के तौर पर नियुक्त हुए हैं. रेड्डी इस से पहले 2013-17 तक उपराष्ट्रपति के तौर पर बाइडन के कार्यकाल के दौरान उनके मुख्य भाषण लेखक थे. विनय रेड्डी बाइडन-हैरिस चुनाव प्रचार के भी वरिष्ठ सलाहकर और भाषण लेखक थे.


क्या होगी भाषण की विशेषता 


जो बाइडन के सलाहकारों के अनुसार यह भाषण 20-30 मिनट का हो सकता है और इसका विषय ‘अमेरिका यूनाइटेड’ होगा. अपने इस ऐतिहासिक भाषण में बाइडन अपने कार्यकाल में अमेरिकी जनता के साथ काम करने को लेकर अपने दृष्टिकोण और अपेक्षाओं को साझा करेंगे. उनका भाषण एकजुटता के विषय पर आधारित होगा. बाइडन लोगों को संबोधित करते हुए अमेरिका के सामने पेश अभूतपूर्व चुनौतियों से निपटने में सहयोग की अपील करेंगे. जैसा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भी कहा था अगर अमेरिका एकजुट रहे तो ऐसा कुछ भी नहीं है जो यह देश नहीं कर सकता है.


डोनाल्ड ट्रंप नहीं होंगे शामिल 


अमेरिका के निर्वतमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो बाइडेन के शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे. ट्रम्प शपथ समारोह से पहले ही व्हाइट हाऊस को छोड़ फ्लोरिडा चले जाएंगे. हालांकि ट्रंप ऐसा करने वाले पहले निवर्तमान राष्ट्रपति नहीं हैं. उनसे पहले भी कई निवर्तमान राष्ट्रपति नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ समारोह में शामिल नहीं हुए.


यह भी पढ़े 


Exclusive: शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को दिया खुला चैलेंज, कहा- भवानीपुर से लड़ सकता हूं चुनाव


कई महीनों तक गायब रहने के बाद नजर आए Jack Ma, दुनियाभर में थी लापता होने की चर्चा