वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश की अर्थव्यवस्था पर चर्चा करने के लिए नौ कारोबारियों को आमंत्रित किया है. उनमें दो भारतीय-अमेरिकी सीईओ माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और जीएपी की सोनिया सिंघल शामिल हैं. डिजिटल माध्यम से आज होने वाली बैठक में उप राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित कमला हैरिस भी शामिल होंगी.


बाइडन करेंगे कारोबारियों से अर्थव्यवस्था पर चर्चा


बैठक से पहले बाइडन की सत्ता हस्तांतरण टीम ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति कारोबारियों को एक साथ इस बात पर चर्चा करने के लिए ला रहे हैं कि कैसे भिन्न विचारों के बावजूद हम समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम कर सकते हैं.’’ अमेरिका की नई सरकार के सामने कई चुनौतियां मुंह बाए खड़ी हैं. सबसे पहले तो कोरोना संकट पर काबू और उसके कारण खराब हुई अर्थव्यवस्था समेत रोजगार सृजन का मामला है.


जो बाइडन का लक्षण कोविड-19 राहत पैकेज को कांग्रेस से पारित कराने का है. उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिए इसका संकेत दिया. ट्विटर पर उन्होंने कहा कि सदन को एक साथ आकर कोविड-19 राहत पैकेज हीरोज कानून की तरह पास करना चाहिए. एक बार जब हम वायरस को रोक लेंगे और कर्मचारियों, कंपनियों को आर्थिक राहत प्रदान करना शुरू कर देंगे, उसके बाद हम पहले से बेहतर निर्माण कर पाएंगे.





बैठक में दो भारतीय मूल के कारोबारी भी होंगे शामिल
दिग्गज कारोबारियों के साथ आज प्रस्तावित बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि मूडीज के एक स्वतंत्र विश्लेषण के आधार पर 1.86 करोड़ रोजगार अवसरों पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा, कर ढांचा, अमीर कंपनियों की तरफ से करों में उचित योगदान, भविष्य की आगामी योजनाओं पर बात होने की संभावना है.