America News: अमेरिका से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. क्या आप सोच सकते हैं कि कोई व्यक्ति किसी इंसान का कान और चेहरा खा सकता है. हमें यकीन है कि आप हमारी इस बात को जानकर हैरान हो रहे होंगे, लेकिन अमेरिका में कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, यह पूरा मामला अमेरिका के ओरेगॉन से सामने आया है.
ओरेगॉन में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर 25 साल के एक शख्स ने 78 साल के बुजुर्ग पर हमला कर दिया. फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस व्यक्ति ने कथित तौर पर एक बुजुर्ग व्यक्ति के कान और उसके चेहरे के हिस्से को चबा लिया.
पुलिस को पहले छुरे से हमले की सूचना मिली
अधिकारियों के अनुसार, 25 वर्षीय व्यक्ति की पहचान कोरियन क्रेमर के रूप में की गई और उसने 2 बजे के तुरंत बाद ओरेगॉन के ग्रेशम में क्लीवलैंड एवेन्यू स्टॉप पर एक मैक्स प्लेटफॉर्म पर पीड़ित पर हमला किया. न्यू यॉर्क पोस्ट ने बताया कि हमले के तुरंत बाद पुलिस को संभावित छुरा घोंपने के बारे में एक कॉल मिली.
पुलिस ने हमलावर को पकड़ा
सूचना मिलने के बाद जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि संदिग्ध व्यक्ति लगातार पीड़ित पर हमला कर रहा है. पुलिस ने तुरंत संदिग्ध को हिरासत में ले लिया और पीड़ित की सहायता के लिए पैरामेडिक्स को बुलाया.
चाकू नहीं दातों से काटा!
अधिकारियों को जल्द ही पता चला कि संदिग्ध ने चाकू की बजाय पीड़ित पर हमला करने के लिए अपने दांतों का इस्तेमाल किया. पुलिस ने कहा, "हमलावर ने पीड़ित के कान और उसके चेहरे के हिस्से को चबा लिया था. चोट इतनी गंभीर थी कि पुलिस अधिकारियों को पीड़ित की खोपड़ी दिखाई दे रही थी."
क्या हमलावर ड्रग्स के नशे में था?
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या हमलवार ने किसी ड्रग का सेवन तो नहीं किया हुआ था. जांच से जुड़े एक सूत्र ने KATU न्यूज स्टेशन को बताया कि क्रेमर ने कथित तौर पर हमले से पहले शराब पीने और फेंटेनल और मारिजुआना दोनों का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की थी.