Man Clicking Photos In Bathroom: अमेरिका में पुलिस ने एक 45 साल के शख्स़ को कथित तौर पर एक महिला के रूप में कपड़े पहनकर बाथरूम में महिलाओं की तस्वीरें क्लिक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वो बाथरूम से भागने की कोशिश कर रहा था.


पुलिस ने बताया कि महिलाओं के कपड़े पहने टेक्सास के एक व्यक्ति ने मॉल के बाथरूम में तस्वीरें खींचीं और फिर भागते समय उसके हाथ में पेपरबॉल बंदूक दिखी. संदिग्ध की पहचान डगलस एगन के रूप में की गई है. 


टेक्सास के हुलेन मॉल की घटना


यह मामला तब सामने आया जब फोर्ट वर्थ के हुलेन मॉल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शाम साढ़े चार बजे एक पीड़ित महिला ने बाथरूम के स्टॉल के नीचे फोन देखा. संदिग्ध का सामना करने वाली महिला ने बताया कि आरोपी ने महिला के कपड़े पहने थे और वो तस्वीरें खींच रहा था. उसने बाद में भागने का प्रयास किया.


एगन के मॉल छोड़ने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने उसे अपने कपड़े बदलते हुए देखा. यह भी कहा कि उन्होंने उसकी बंदूक को उसकी पैंट के पिछले कमरबंद में देखा. 


सुधार केंद्र में भेजा गया


सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी के पास पेपरबॉल बंदूक थी. आरोपी एगन को $30,000 के बांड पर टैरंट काउंटी सुधार केंद्र में भेज दिया गया है. वहीं अभी तक आरोपी के वकील की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.


ये भी पढ़ें- Benazir Bhutto: इमरान खान से था 'इश्क', अमेरिका में करती थीं रंगीन पार्टियां, पाकिस्तान की पहली महिला PM के अनसुने किस्से