United Health Care CEO Murder : यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या करने वाले 26 साल के संदिग्ध लुइजी मंगियोन को ढ़ूंढ़ने में पुलिस की मदद करने वाले McDonald's के कर्मचारी को अब 60,000 डॉलर के भारी इनाम के मिलने की संभावना नहीं है. लुइजी पर आरोप है कि उसने पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO ब्रायन थॉम्पसन की हत्या की थी. उल्लेखनीय है कि मंगियोन ने मिडटाउन मैनहैटन के हिल्टन होटल के बाहर थॉम्पसन को पीठ में गोली मारकर हत्या की थी, उस वक्त यूनाइटेड हेल्थकेयर के निवेशकों की एक बैठक चल रही थी.
मंगियोन को 9 दिसंबर (सोमवार) को पेनसिल्वेनिया के अलटूना में McDonald's के रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को McDonald’s के एक कर्मचारी ने सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मंगियोन को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मंगियोन को पकड़ने के लिए एक बड़ी खोज अभियान शुरू किया था और जनता से मदद की अपील की थी. जिसके बाद न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने संदिग्ध आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को 10,000 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी. वहीं, दूसरी ओर जैसे-जैसे जांच तेज होती गई, वैसे ही FBI ने इस इनाम में अतिरिक्त 50,000 डॉलर को जोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मंगियोन सैकड़ों टिप्स पुलिस को भेजी गई थीं.
McDonald’s के कर्मचारी ने क्या कहा?
McDonald's के कर्मचारी ने कहा कि उसने मंगियोन को रेस्टोरेंट में "संदिग्ध" व्यवहार करते हुए देखा और ऐसा लग रहा था कि वह धोखाधड़ी के दस्तावेज़ लेकर आया था. पुलिस अधिकारियों ने जब उसे गिरफ्तार किया, तो उसके पास नकली आईडी, एक बंदूक, साइलेंसर, कपड़े और एक मास्क मिला, जो थॉम्पसन के हत्यारे के पहने हुए मास्क से मिल रहा था. मंगियोन को हत्या और अन्य चार आरोप लगाए गए हैं.
क्या कर्मचारी को मिलेगा 60,000 डॉलर का इनाम मिलेगा?
नियमों के अनुसार, McDonald's के कर्मचारी को इनाम की राशि तभी मिलेगी, जब उसे FBI या रक्षा विभाग जैसे किसी जांच एजेंसी की ओर से आगे बढ़ाया जाएगा. इसके बाद एक इंटरएजेंसी समिति की ओर से इसकी समीक्षा की जाएगी और अगर वहां से पास हो जाता है, तो यह सुझाव राज्य मंत्री के पास भेजा जाएगा, जो अंतिम निर्णय पर हस्ताक्षर करेंगे.
यह भी पढेंः MIT ने भारतीय मूल के छात्र को कर दिया सस्पेंड, फिलिस्तीन के समर्थन में लिखा था निबंध