Barack and Michelle Obama : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा पिछले काफी समय से हर तरफ चर्चा के एक प्रमुख विषय बने हुए हैं. हालांकि, इसके पीछे का कारण राजनीति नहीं, बल्कि बराक और मिशेल ओबामा की निजी जिंदगी है. पिछले काफी समय से दुनिया की बेस्ट जोड़ी के तौर पर पहचाने जाने वाले बराक और मिशेल के तलाक की अटकलें लगाई जा रही है. अमेरिकी मीडिया के कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली है. हालांकि, अब मिशेल ओबामा ने पॉडकास्ट के जरिए अपने बात रखने वाली हैं.


दरअसल, मिशेल ओबामा अपने बड़े भाई क्रैग रॉबिंसन के साथ एक नए पॉडकास्ट ‘इन माई ओपिनियन’ (IMO) की शुरुआत करने वाली हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी है.


अपनी जिंदगी से जुड़े सवालों का जबाव देगी मिशेल ओबामा


अपने नए पॉडकास्ट, IMO के टीजर में मिशेल ओबामा ने कहा, “मैं अपने जिंदगी से जुड़े सभी सवालों के जवाब इसी पॉडकास्ट में दूंगी.” मिशेल के इस बयान से अटकलें लगाई जा रही है कि वह इस पॉडकास्ट में बराक ओबामा के साथ तलाक को लेकर कोई बड़ा खुलासा कर सकती है.


मिशेल ने पॉडकास्ट के टीजर में कहा, “क्रैग और मैं मिलकर अपने जिंदगी में आने वाली चुनौतियों के बारे में आपके सवालों को जवाब देंगे, क्योंकि ये सच है कि हम बहुत ही मुश्किल और गुमराह करने वाले समय से गुजर रहे हैं और इस वक्त काफी ज्यादा अकेलापन महसूस कर रहे हैं.” हालांकि, मिशेल ने यह बात दर्शकों को लेकर कही है, लेकिन इसे ओबामा कपल की जिंदगी से जोड़कर देखा जा रहा है.










पॉडकास्ट में कई बड़ी हस्तियों का करेंगी इंटरव्यू


न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मिशेल अपने भाई के साथ हर हफ्ते पॉडकास्ट करेंगी. इस पॉडकास्ट में मिशेल कई बड़ी हस्तियों के साथ इंटरव्यू करेंगी. इस पॉडकास्ट की शुरुआत बुधवार (12 मार्च) से होगी और यह हर हफ्ते बुधवार के दिन सभी ऑडियो प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब पर प्रसारित होगी.


मिशेल ओबामा के बड़े भाई क्रैग रॉबिंसन वर्तमान में नेशनल एसोसिएशन ऑफ बास्केटबॉल कोचेज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और एक ब्रॉडकास्टार हैं. क्रैग ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है.


ओबामा कपल की शादी को हो चुके हैं 33 साल


उल्लेखनीय है कि बराक ओबामा और मिशेल ओबामा की शादी 33 साल पहले साल 1992 में हुई थी और मारिया और साशा उनकी 2 बेटियां हैं.


यह भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों को ईरान ने नहीं दिया भाव, कहा- ‘जो करना है कर लो'