US Midterm Elections 2022 Live: अमेरिका में कुछ ही देर में शुरू होगा मतदान, ट्रंप-बाइडेन के लिए अग्निपरीक्षा! यहां पढ़ें हर एक अपडेट

America Mid Term Election: 8 नवंबर के चुनाव के नतीजे राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाकी दो साल के शासन पर एक बड़ा प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं. अमेरिका में हर चार साल में मिड टर्म इलेक्शन होते हैं.

ABP Live Last Updated: 08 Nov 2022 03:09 PM
जल्द शुरू होगी वोटिंग

कुछ ही देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी. हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की सभी 435 सीटों के लिए चुनाव होंगे. इसके साथ ही सीनेट की कुल 100 सीटों में से 35 सीटों पर भी मतदान होने हैं. 

15 नवंबर को 'बहुत बड़ी घोषणा' करने जा रहा हूं- डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने वोटिंग से कुछ ही देर पहले यह एलान किया कि वह 15 नवंबर को फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लागो में एक बहुत बड़ी घोषणा करने जा रहा हैं. 

इन सीटों पर होने हैं चुनाव

हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की सभी 435 सीटों के लिए चुनाव होंगे. वहीं सीनेट की कुल 100 सीटों में से 35 सीटों पर जोर-आजमाइश होगी. अमेरिका में 2024 को आम चुनाव होने वाले हैं.

ट्रम्प और बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर

इस चुनाव को ट्रम्प और बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर माना जा रहा है. ट्रम्प ने मतदाताओं से 'वामपंथी अत्याचार' का विरोध करने को कहा. वहीं, बाइडेन ने भी लोकतंत्र को बचाने का आह्वान किया. 

अमेरिका में चुनावी हिंसा की आशंका

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप समर्थकों ने अमेरिका में चुनाव कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धमकाया और परेशान किया है. 28 अक्टूबर को हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के पति पर हुए हमले ने राजनीतिक हिंसा की आशंका को और बढ़ा दिया है. अमेरिका में चुनावी हिंसा आशंका जताई जा रही है. 

एरिज़ोना में कारी और ब्लेक मास्टर्स ने की रैली

एरिज़ोना रिपब्लिकन गवर्नर नॉमिनी कारी लेक और सीनेट के उम्मीदवार ब्लेक मास्टर्स ने चुनाव के दिन से एक रात पहले समर्थकों को रैली की थी. उन्होंने इस दौरान जनता से समर्थन मांगा था. 

मिड टर्म इलेक्शन में पूरा जोर लगा रहे ट्रंप

मिड टर्म इलेक्शन में पूरा जोर लगाते हुए ट्रंप तीसरे राष्ट्रपति अभियान शुरू करने की अपनी योजनाओं के बारे में पूरी तरह से मुखर हो गए हैं. ट्रंप ने सीनेट के उम्मीदवार जेडी वेंस के पक्ष में मध्यावधि चुनाव की अपनी अंतिम रैली में इसे लेकर बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि वह फिर से रेस में आएंगे और अपने इरादों को बहुत जल्द स्पष्ट करेंगे. 

बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के लिए अग्निपरीक्षा

अमेरिका में मिड टर्म इलेक्शन (Midterm Elections ) बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप दोनों के लिए भी अग्निपरीक्षा है. चुनाव के परिणाम 2024 के राष्ट्रपति चुनाव को भी सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे.

बैकग्राउंड

US Midterm Elections 2022: संयुक्त राज्य अमेरिका में आज मिड टर्म इलेक्शन (Midterm Elections ) की वोटिंग शुरू हो गई है. इन चुनावों के परिणाम का राष्ट्रपति जो बाइडेन के शेष दो सालों के शासन पर एक बड़ा प्रभाव होना तय है, हालांकि बैलेट पेपर पर उनका नाम नहीं होगा. अमेरिकी में राजनीतिक हालातों की स्थिति को देखते हुए कहा जा रहा है कि चुनाव के परिणाम डेमोक्रेट्स के लिए अच्छे नहीं होंगे. 


मिड टर्म चुनाव पर अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है. इसे जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के लिए भी एक अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को मिड टर्म इलेक्शन में अमेरिकी अर्थव्यवस्था मतदाताओं के लिए शीर्ष मुद्दा रही है. यहां लगातार बिगड़ती अर्थव्यवस्था के कारण जनता इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए रास्ता साफ कर सकती है. 


यूएस मिड टर्म इलेक्शन क्या हैं?


सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर यूएस मिड टर्म चुनाव हैं क्या और यह क्यों कराए जाते हैं. अमेरिका में हर चार साल में मध्यावधि चुनाव यानी मिड टर्म चुनाव होते हैं, जो राष्ट्रपति के कार्यकाल में किए जाते हैं. राष्ट्रपति के चुनाव भी हर चार साल में होते हैं और मिड टर्म को आमतौर पर राष्ट्रपति पर जनमत संग्रह के रूप में माना जाता है. 


इन चुनाव के लिए 50 राज्यों के 435 सीटों पर मतदान होना है. इसमें बहुमत के लिए 218 सीटें चाहिए. अगर चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की जीत होती है तो 3 जनवरी 2023 से 3 जनवरी 2025 तक देश की संसद के सभी फैसले उनके हाथ में रहेंगे. सदन और सीनेट की करीब 500 सीटों के लिए 1,200 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. 


क्या मायने रखते हैं मिड टर्म इलेक्शन ?


मिड टर्म इलेक्शन तय करते हैं कि कांग्रेस को कौन नियंत्रित करता है. जो कोई भी कांग्रेस का नियंत्रण लेता है, उसका अमेरिकी कानून पर महत्वपूर्ण प्रभाव होता है और संघीय कानूनों को बनाने, बहस करने और पारित करने का प्रभारी होता है. वहीं, चुनाव के परिणामों का सही समय राज्य पर निर्भर करता है. वोट की गिनती के हिसाब से नतीजे आएंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.