अमेरिकी कैफे में कॉफी पीने आई मुस्लिम महिला के कप पर लिखा गया ISIS, खूब बरपा हंगामा
अमेरिका में कॉफी रेस्टोरेंट में मुस्लिम को कप पर ISIS लिख कर दे दिया गया.महिला ने अपने साथ नाम को लेकर किए गए भेदभाव की शिकायत दर्ज कराई है.
![अमेरिकी कैफे में कॉफी पीने आई मुस्लिम महिला के कप पर लिखा गया ISIS, खूब बरपा हंगामा America: Muslim woman alleges discrimination in coffee restaurant, complains in commission अमेरिकी कैफे में कॉफी पीने आई मुस्लिम महिला के कप पर लिखा गया ISIS, खूब बरपा हंगामा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/12180633/pjimage-28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिका में जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद रंग भेद का आंदोलन अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और मामला सामने आ गया. मगर इस बार मामला मुसलमानों के खिलाफ धर्म आधारित भेदभाव को लेकर है. आरोप है कि मशहूर कॉफी रेस्टोरेंट ने मुस्लिम महिला ग्राहक को कप पर ISIS लिख कर दे दिया. जिसके बाद स्टारबक्स का मामला सुर्खियों में आ गया.
एक मुस्लिम महिला ने अपने साथ कॉफी रेस्टोरेंट में पेश आई घटना की शिकायत मनोसोटा मानवाधिकार आयोग में दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि स्टारबक्स के कॉफी रेस्टोरेंट में उसके साथ भेदभाव किया गया. वहां उसके नाम के चलते कप पर ISIS लिख कर उसे दिया गया. 19 साल की आयशा नामी महिला ने अपना पूरा नाम गुप्त रखते हुए बताया, "मैं 1 जुलाई को हिजाब और मास्क में स्टारबक्स के कॉफी रेस्टोरेंट गई थी. वहां मैंने कॉफी के लिए ऑर्डर दिया.
ISIS लिखा कप मुस्लिम को देने पर बवाल
मैंने कई बार आहिस्ता से अपना नाम कर्मचारी को बताया. मगर जब कॉफी आई तो मैंने अपने नाम का मिलता-जुलता रूप एक दहशतगर्द संस्था के नाम पर पाया. मेरे कप पर ISIS लिखा था." शिकायत में बताया गया है कि आयशा ने जब कॉफी सर्व करने वाले कर्मचारी से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया. कर्मचारी ने नाम के ठीक से नहीं सुनने का हवाला दिया. उसके बाद आयशा ने मामले को कॉफी रेस्टोरेंट के सुपरवाइजर के सामने उठाया. आरोप है कि उसकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया.
मुस्लिम महिला ने आयोग में की शिकायत
सुपरवाइजर ने उससे कहा कि कभी-कभी गलती ग्राहक के नाम के कारण हो जाती है. उसके बाद उसने अपने साथ पेश आई घटना को मानवाधिकार आयोग में दर्ज कराया. एक दिन बाद गुरुवार को घटना पर कॉफी रेस्टोरेंट ने खेद जताते हुए माफी मांगी. उसने जातिवाद, भेदभाव और किसी भी तरह के उत्पीड़न के खिलाफ होने का दावा किया है. कॉफी रेस्टोरेंट प्रबंधन ने बताया कि उसने मामले की तहकीकात काफी गंभीरता से की है. मगर उसकी जांच में ये जान बूझकर की गई कार्रवाई नहीं लगी.
पहली बार मास्क में नजर आए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, कहा- अस्पताल में मास्क पहनना जरूरी
UN में बोले भारत-जापान- कोरोना से जल्द निपटने के लिए साइंस-टैक्नोलॉजी में सहयोग मजबूत करना अहम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)