America: अमेरिका क्यों कर रहा है जंगली जानवरों की हत्या? पशु प्रेमी सरकार से नाराज, आदेश को चुनौती देने की तैयारी
अमेरिका में पशु प्रेमी सरकार के इस आदेश को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं. इस मामले में सबसे ज्यादा सवालों में गायों को मारना नहीं, बल्कि गायों को मारने के लिए चुना गया तरीका है.
America Planing To Kill 150 Cows: अगर आप पशु प्रेमी हैं, खासकर गाय प्रेमी तो यह खबर आपको हैरान कर सकती है. दरअसल, अमेरिका में प्रशासन ने 150 गायों को मारने के लिए चिह्नित किया है. हालांकि ये जंगली गाय हैं, लेकिन अमेरिका जिस तरह से इनको मारने की योजना बना रहा है, उसके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी न्यू मेक्सिको के गिला जंगल (Gila Wilderness) में वन्यजीव विशेषज्ञों को जंगली गायों को मारने का आदेश दिया गया है. फॉक्स न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस एरिया में ऐसी करीब 150 गायों को अफसरों ने चिह्नित किया है. ये वो गायें हैं जिन्होंने पर्यटकों पर हमले किए हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
अफसरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
इस अभियान की शुरुआत गुरुवार (16 फरवरी) से हो चुकी है. गायों को इस तरह मारने को लेकर अधिकारियों ने बताया कि यह ऑपरेशन जरूरी था. हालांकि ऐसी भी खबरें चल रही हैं कि पशु प्रेमी सरकार के इस आदेश को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं. द न्यू मेक्सिको कैटल ग्रोअर्स असोसिएशन (NMCGA) के अध्यक्ष लोरेन पैटरसन का कहना है कि अफसर ऐसे समाधानों को नहीं ढूंढ रहे हैं, जो लंबे समय के लिए हों और जिनमें क्रूरता दिखे.
सरकार के फैसले को चुनौती देने की तैयारी
बता दें कि NMCGA इससे पहले भी एक कंपनी पर मुकदमा कर चुकी है. वहीं, पैटरसन ने इस फैसले को रोकने के लिए आगे की कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है. दरअसल, इस मामले में सबसे ज्यादा सवालों में गायों को मारना नहीं, बल्कि गायों को मारने के लिए चुना गया तरीका है. अभी तक अमेरिकी प्रशासन ने यह काम एक कंपनी को दिया है. उसके प्रशिक्षित जवान हेलिकॉप्टर में बैठकर ऊपर से इन जंगली गायों को गोलियों से भूनकर मारेंगे. पशु प्रेमियों को यही तरीका समझ नहीं आ रहा है. वे इसे क्रूर मानते हुए कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Gujarat: भतीजे की शादी में पूर्व सरपंच ने की नोटों की बारिश, जानें वीडियो देख क्या बोले लोग