America Nuclear Weapons Numbers: अमेरिका के पास है इतनी संख्या में परमाणु बम, विदेश विभाग ने जारी किया आंकड़ा
America Nuclear Weapons Numbers: अमेरिका ने देश के परमाणु बम की संख्या का खुलासा किया है जिसे डोनाल्ड ट्रम्प ने डेटा पर ब्लैकआउट कर दिया था
![America Nuclear Weapons Numbers: अमेरिका के पास है इतनी संख्या में परमाणु बम, विदेश विभाग ने जारी किया आंकड़ा America Nuclear Weapons Numbers America disclosed the figures of atomic bomb Trump imposed blackout America Nuclear Weapons Numbers: अमेरिका के पास है इतनी संख्या में परमाणु बम, विदेश विभाग ने जारी किया आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/06/87f60d32c80d29853b9f7fff9be715f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
America Nuclear Weapons Numbers: अमेरिका ने बीते चार साल में पहली बार देश के परमाणु बम की संख्या का खुलासा किया है. दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के डेटा पर ब्लैकआउट किए जाने के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने बीते दिन परमाणु हथियारों की संख्या बतायी है.
अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, 30 सितंबर, 2020 तक, अमेरिकी सेना ने 3,750 एक्टिव और इनएक्टिव परमाणु हथियार बनाए रखे जो अब से एक साल पहले तक इस संख्या से 55 कम थे. वहीं, 2017 में 3,673 थी.
अमेरिका का परमाणु हथियार का आंकड़ा सबसे निचले स्तर पर
जानकारी के मुताबिक, 1967 में रूस के साथ युद्ध के बाद से यह आंकड़ा सबसे निचला स्तर पर रहा है. उस दौरान अमेरिका के पास कुल 31,255 परमाणु हथियार थे. अमेरिकी विदेश विभाग ने बीते दिन इस आंकड़े को साझा कर खुलासा किया है.
राज्यों की पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए ये आंकड़ा बेहद जरूरी- विदेश विभाग
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन द्वारा ट्रम्प के लगाए गए परमाणु हथियार डेटा पर ब्लैकआउट को हटाकर रूस के साथ हथियार नियंत्रण वार्ता को एक बार फिर से शुरू करने के प्रयास किया गया. विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, राज्यों की पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए परमाणु भंडार का जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है"न्यू स्टार्ट का पांच साल का दिया था प्रस्ताव
बता दें, 20 जनवरी को कार्यालय में आए बाइडेन ने तुरंत न्यू स्टार्ट को पांच साल के विस्तार का प्रस्ताव दिया जिसे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुरंत स्वीकार किया.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)