Joe Biden on Presidential Election : अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन अगले हफ्ते बुधवार (15 जनवरी) को देश के सामने अपना फेयरवेल भाषण देने वाले हैं. उससे पहले उन्होंने शुक्रवार (10 जनवरी) को व्हाइट हाउस में न्यूज कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “अगर उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की एकता के लिए चुनावी दौड़ के बीच से हटने के फैसला नहीं किया होता तो वह रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में हराकर राष्ट्रपति चुनाव जीत सकते थे.” उन्होंने यह भी कहा कि कमला हैरिस भी डोनाल्ड ट्रंप को हरा सकती थीं.
व्हाइट हाउस में न्यूज कॉन्फ्रेंस में समाचार एजेंसी पीटीआई ने भी निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन से पूछा, “क्या आपको अपने दोबारा चुनाव न लड़ने के फैसले पर पछतावा है? क्या आपको लगता है कि आपके इस फैसले से आपके पूर्ववर्ती के लिए अब आपका उत्तराधिकारी बनने का रास्ता आसान हो गया?” इसका जवाब देते हुए जो बाइडन ने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता. मुझे लगता है कि मैं डोनाल्ड ट्रंप को हरा सकता था और मुझे लगता है कि कमला हैरिस भी ट्रंप को हरा सकती थी.”
“पार्टी को संदेह था कि क्या मैं चल भी पाऊंगा”- बाइडन
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पांच दिन पहले बुधवार (15 जनवरी) को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में देश के सामने अपना फेयरवेल भाषण देंगे. वहीं, प्रेस सेक्रेटरी करिन जीन-पियरे ने शुक्रवार (10 जनवरी) को कहा कि जो बाइडन सोमवार को अपने भाषण में "एक सार्वजनिक अधिकारी के रूप में अपने 50 से अधिक वर्षों" का अनुभव साझा करेंगे.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, निवर्तमान राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में कहा कि उन्हें लगता है कि "पार्टी को एकजुट करना जरूरी था". उन्होंने कहा कि पार्टी को इस बात पर संदेह था कि क्या मैं चल भी पाऊंगा या नहीं. हालांकि, उन्होंने उन्हें विश्वास था कि वह फिर से चुनाव जीत सकते थे, इसक बावजूद उन्होंने चुनावी दौड़ से बाहर होने का फैसला किया.
“राष्ट्रपति का कार्यकाल मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान”- बाइडन
इस दौरान निर्वतमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिका का राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल को "अपने जीवन का सबसे बड़ा सम्मान" बताया.
यह भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो अपराधी बने और सजा भी मिली, बस जेल जाने से बच गए