पाकिस्तान अमेरिका में चला रहा होटल, भर रहा अपनी जेब, भड़के विवेक रामास्वामी
Pakistan earns Crore of Dollars : अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में एक आलीशान होटल पाकिस्तान की सरकार के स्वामित्व में है. जिससे पाकिस्तान को 22 करोड़ डॉलर का फायदा हो रहा है.
Vivek Ramaswamy on Pakistan : पाकिस्तान सरकार अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में एक आलीशान होटल चला रही है. जिससे कि पाकिस्तानी सरकार को करीब 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई हो रही है. अब रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी इसपर भड़क गए हैं. विवेक ने इस रिपोर्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘यह तो गजब बात है!’
होटल में अवैध प्रवासियों को रख रहा पाकिस्तान
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भरोसेमंद और DOGE के होने वाले को-चीफ विवेव रामास्वामी ने जिस रिपोर्ट का हवाला देते हुए पोस्ट शेयर किया, उसे लेखक जॉन लेफेवर ने शेयर किया था. जॉन ने इस रिपोर्ट में दावा किया है न्यूयॉर्क सिटी के इस आलीशान होटल में अवैध प्रवासियों को रखा गया है.
विवेक रामास्वामी ने एक्स पर लिखा
विवेक रामास्वामी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘अवैध प्रवासियों के लिए करदाताओं के पैसों से चलने वाला यह आलीशान होटल पाकिस्तान के स्वामित्व में है. इसका मतलब है कि न्यूयॉर्क सिटी के करदाता अपने ही देश में अवैध प्रवासियों को रखने के लिए एक विदेशी सरकार (पाकिस्तान) को पैसे दे रहे हैं. ये तो बड़े गजब की बात है.’
उल्लेखनीय है कि 19 मंजिलों वाला यह आलीशान होटल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट के नाम पर है और इस होटल को चलाने और वहां रहने वाले प्रवासियो के खर्च का भुगतान न्यूयॉर्क के करदाताओं के पैसे से किया जाता है.
जॉन लेफेवर ने अपनी पोस्ट में किया यह दावा
जॉन लेफेवर ने अपनी पोस्ट में दावा किया कि पाकिस्तान सरकार के साथ यह फायदे का सौदा 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के IMF बेलआउट पैकेज का हिस्सा था. जॉन पाकिस्तान की जियो टीवी की एक रिपोर्ट का हवाला दे रहे थे, जिसमें एक पाकस्तानी मंत्री के हवाले से यह बात कही गई थी.
जॉन लेफेवर ने होटल की एक तस्वीर शेयर की थी. इसके अलावा पाकिस्तान के रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक का बयान भी शेयर किया, जिसमें कथित सौदे का जिक्र था.
यह भी पढ़ेंः Donald Trump On BRICS: डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के पीछे छिपा है अमेरिका का बड़ा डर, खत्म हो जाएगा डॉलर का रुतबा?