अमेरिका: देश के हर उम्र के नागरिक 19 अप्रैल से लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन, राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द करेंगे ऐलान
अमेरिका में कोरोना वायरस को मात देने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन 19 अप्रैल से देश के सभी नागरिकों को वैक्सीन लेने की दे सकते हैं अनुमति.
अमेरिका: कोरोना वायरस के चलते बने तनावपूर्ण हाल को देखते हुए अब राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बड़ा अहम निर्णय ले सकते हैं. माना जा रहा है कि बाइडेन इस बात की घोषणा कर सकते हैं कि 19 अप्रैल से देश के सभी नागरिक वैक्सीन ले सकेंगे.
जानकारी के मुताबिक, टीकाकरण की योग्यता की डेडलाइन को बाइडेन 1 मई से घटाकर 19 अप्रैल की जा सकती है. वहीं, इस वक्त देश के सभी राज्यों में टीकाकरण की प्रक्रिया जोरो पर चल रही है. हालांकि, अभी इस मामले में व्हाइट हाउस से इस बारे में किसी तरह की प्रतक्रिया सामने नहीं आयी है. माना जा रहा है कि प्रशासन की तरफ से अगर अनुमति दी जाती है तो देश का हर उम्र का व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकता है.
बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा
माना जा रहा है कि बाइडेन एक टीकाकरण केंद्र का दौरा करेंगे जिसके बाद इस बात का ऐलान किया जा सकता है. वहीं, ऐलान के बाद बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. अमेरिकी सरकार का साफ उद्देश्य है कि जल्द से जल्द इस माहामारी को मात दी जा सके साथ ही अर्थव्यवस्था वापस अपनी जगह पर पहुंच सके.
बता दें, बीते महीने बाइडेन ने कहा था कि उनका प्रशासन संघीय फॉर्मेसी टीकाकरण कार्यक्रम में फॉर्मेसियों की संख्या बढ़ाकर 40 हजार कर रहा है. आपको बता दें, इससे पहले इसकी संख्या केवल 17 हजार थी. बताते चले, अमेरिका में कोरोना का आंकड़ा 3 करोड़ 15 लाख 45 हजार 870 हो गया है. वहीं, इस महामारी के चलते मरने वालो की संख्या 5 लाख 69 हजार 989 हो गई है.
यह भी पढ़ें.
तस्वीरें: साल के पहले नाइट कर्फ्यू की पहली रात, कैसी दिख रही है दिल्ली?