US Population: इस वक्त दुनिया की आबादी 800 करोड़ के पार है. इसमें से दो धर्मों की जनसंख्या 200 करोड़ के आंकड़ें को पार कर चुकी है. इसमें पहला नंबर इस्लाम धर्म को मानने वालों की है, जबकि दूसरे पर ईसाई धर्म को मानने वाले हैं. हालांकि, अमेरिका की प्यू रिसर्च सेंटर ने एक रिपोर्ट जारी की है, जो काफी चौंकाने वाली है. ये जानकारी धर्म पर आधारित है, जिसमें मुख्य फोकस इस्लाम और ईसाई पर दिया गया है.


प्यू रिसर्च सेंटर की इस रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में अमेरिका की 64 फीसदी आबादी का संबंध ईसाई धर्म से था. हालांकि, 2070 तक यह प्रतिशत घटकर 46 फीसदी हो सकता है, जिससे ईसाई बहुसंख्यक नहीं रहेंगे. अमेरिका में 2020 के आंकड़ों के अनुसार ईसाई जनसंख्या 64 फीसदी थी. गैर-ईसाई जनसंख्या 30 फीसदी थी. इसमें अन्य धर्मों का हिस्सा 6 फीसदी था


स्विचिंग पैटर्न्स और उनके प्रभाव
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ईसाई धर्म में पले-बढ़े 34 फीसदी लोग 30 वर्ष की आयु तक अपना धर्म त्याग देंगे. इनमें से 3 फीसदी गैर-ईसाई धर्म अपना लेंगे और 31 फीसदी किसी भी धर्म से ताल्लुक नहीं रखेंगे. दूसरी ओर 21 फीसदी लोग जो धार्मिक रूप से असंबद्ध थे, वे 30 वर्ष की आयु तक ईसाई धर्म को अपना लेंगे. इस तरह से 2050 तक ईसाई जनसंख्या हर दशक में घटती रहेगी और 2060 तक यह 50 फीसदी से नीचे आ जाएगी.


2070 में US का धार्मिक संरचना
ईसाई जनसंख्या 46फीसदी तक गिर जाएगी, जो उन्हें अब बहुसंख्यक नहीं बनाएगी लेकिन वे सबसे आम धार्मिक पहचान बने रहेंगे. गैर-ईसाई 41 फीसदी तक पहुंच जाएगी. अन्य धार्मिक समूह 13फीसदी हिस्सेदारी बनाए रखेंगे. रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है कि धार्मिक स्विचिंग और धर्म का संचरण मौजूदा दरों पर जारी रहेगा. इसमें प्रवास, प्रजनन दर में धार्मिक अंतर, और धार्मिक समूहों के बीच मृत्यु दर का भी ध्यान रखा गया है.


ये भी पढ़ें: US Tariffs On China: चीन पर अमेरिका का डबल अटैक! राष्ट्रपति ट्रंप ने बढ़ाकर दोगुना किया टैरिफ, क्या पलटवार करेगा ड्रैगन