US Mass Firing: अमेरिका में एक बार फिर बंदूक का कहर, बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 12 लोग घायल
America Firing: अमेरिका के फिलाडेल्फिया केंसिंग्टन इलाके में हुई गोलीबारी में 12 लोग घायल हो गए हैं. गोलीबारी एक बार में हुई है.
![US Mass Firing: अमेरिका में एक बार फिर बंदूक का कहर, बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 12 लोग घायल America Philadelphia Kensington firing opened fire 12 people injured US Mass Firing: अमेरिका में एक बार फिर बंदूक का कहर, बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 12 लोग घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/06/641de80926d3f7534a22dd136c33ec771667710073836538_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
America Firing News: अमेरिका में एक बार फिर से बंदूकधारियों ने कहर बरपाया है. यहां के फिलाडेल्फिया के केंसिंग्टन इलाके में शनिवार रात को हुई गोलीबारी में 12 लोग घायल हो गए हैं. गोलीबारी एक बार में की गई है, घायलों को अस्पताल में भार्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
गोलीबारी किस कारण हुई, स्पष्ट नहीं
खबरों के अनुसार, यह घटना शनिवार रात ईस्ट एलेघेनी और केंसिंग्टन एवेन्यू के इलाके में हुआ. हालांकि, घायलों की स्थिति के बारे में पुलिस के तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. इसके अलावा यह अभी स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी किस कारण से हुई है. इससे पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने हाल ही में उत्तरी कैरोलिना के रैले में हुई गोलीबारी पर दुख जताया था. इस गोलीबारी में पांच लोग मारे गए थे जबकि दो लोग घायल हो गए थे.
पहले भी हो चुकी है फायरिंग
बता दें कि पिछले दिनों अमेरिका में फ्लोरिडा के टाम्पा शहर में भी गोलीबारी हुई थी. इस गोलीबारी में गोली लगने से एक शख्स की जान चली गई थी, जबकि छह लोग जख्मी हो गए थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पुलिस ने बताया था कि गोलीबारी एक बार लाउंज के अंदर दो पक्षों के बीच कहासुनी के चलता हुई. क्लब के भीतर कहासुनी में शामिल लोगों के बीच विवाद इतना गरमा गया कि उन्होंने एक-दूसरे पर गोली चलाना शुरू कर दिया.
बस बहुत हो गया- बिडेन
बिडेन ने एक बयान में कहा, "बस बहुत हो गया. हमने बहुत से परिवारों के लिए शोक और प्रार्थनाएं की हैं, जिन्हें इन सामूहिक गोलीबारी में जान गवांनी पड़ी है." उन्होंने अमेरिका में बड़े पैमाने पर हुई गोलीबारी की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका में बंदूक की हिंसा इतनी होती हैं कि कई हत्याएं अब खबर भी नहीं बनती.
दरअसल, अमेरिका में बंदूक नियंत्रण लागू करने और हथियार खरीदने या रखने वाले को प्रतिबंधित करने की मांग उठती रही है. क्योंकि इसको लेकर अमेरिकी कानून बहुत ढीले और उदार हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)