Volodymyr Zelensky: रूस की विदेशी खुफिया एजेंसी ने बड़ा खुलासा किया है, रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को पसंद नहीं कर रहा है. अमेरिका के नेता जेलेंस्की से असंतुष्ट हैं और उनकी जगह किसी और के हाथ में यूक्रेन की सत्ता देखना चाहते हैं. रूसी खुफिया रिपोर्ट की मानें तो इसके लिए अमेरिका ने बड़ी तैयारी की है. जेलेंस्की को पद छोड़ने के लिए अमेरिका मजबूर करेगा. अमेरिका ने जेलेंस्की को बदनाम करने के लिए एक प्रोपेगैंडा अभियान शुरू करने की योजना बनाई है.
अमेरिकी शासक वर्ग जेलेंस्की के स्थान पर अधिक प्रबंधनीय और कम भ्रष्ट व्यक्ति को लाने का विकल्प तलाश रहा है. अमेरिका का मानना है कि यूक्रेन धीरे-धीरे 'यूरोप के ब्लैक होल' में बदल रहा है. क्योंकि पश्चिमी ताकतों का पिछले दो साल से पूरा ध्यान यूक्रेन पर ही टिका है. रूसी खुफिया विभाग ने यह भी बताया है कि अमेरिका अब किसको कुर्सी पर बैठाने का प्लान बना रहा है.
आर्सेन अवाकोव के लिए माहौल बनाएगा अमेरिका
सीएनएन की रिपोर्ट मुताबिक, यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के पूर्व प्रमुख 'आर्सेन अवाकोव' को यूक्रेन के राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए उपयुक्त माना जा रहा है. रूसी रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका ने गैर सरकारी संगठनों को यूक्रेन में अवाकोव को सत्ता में लाने के लिए माहौल बनाने का निर्देश दिया गया है. अमेरिकी शासक वर्ग का मानना है कि अवाकोव के सत्ता में आने के बाद पश्चिम को रूस के साथ वार्ता की संभावित शुरुआत के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी.
शेख हसीना मामले में भी अमेरिका का नाम
हाल ही में बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के लिए भी अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया गया था. इसमें यह बताया गया था कि अमेरिका ने पिछले साल ही शेख हसीना को चेतावनी दी थी. अमेरिका ने शेख हसीना के लिए दो विकल्प दिया था, जिसमें कहा गया था कि वे बांग्लादेश में साफ-सुथरा चुनाव के लिए इस्तीफा दे दें. लेकिन शेख हसीना ने अमेरिका की बात नहीं मानी. अब राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अमेरिका की वजह से शेख हसीना को सत्ता से बाहर होना पड़ा है.
यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War: यूक्रेन युद्ध तो कुछ नहीं... अब होगा असली संग्राम? किम जोंग ने बढ़ा दी अमेरिका की टेंशन