Polio Case In America: दस साल पहले अमेरिका (America) को पोलियो (Polio) मुक्त घोषित कर दिया गया था. अब 10 साल बाद न्यूयॉर्क (New York) के रॉकलैंड काउंटी (Rockland County) में रहने वाले एक युवक में पोलियो का वायरस मिला है. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार 21 जुलाई को जांच के बाद इसकी जानकारी दी. अमेरिका को पोलियो मुक्त घोषित करने के दस साल बाद यह पहला केस सामने आया है.
'द वाशिंगटन पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार 20 साल के इस युवक को जून में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी करीब एक महीने क जांच की गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने बाताया कि पोलियो एक वायरल बीमारी है, जो व्यक्ति के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर सकती है जिसके कारण मांसपेशियों में कमजोरी आ सकती है और कुछ मामलों में मौत भी हो सकती है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया क्या है स्थिति
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में न्यूयॉर्क के रॉकलैंड काउंटी में पोलियों के एक मामले की पुष्टि की गई है. साथ ही कहा गया कि 95 फीसदी लोगों में पोलियो का कोई लक्षण नहीं मिला है, फिर भी वो इस वायरस को फैला सकते हैं. काउंटी हेल्थ कमिश्नर डॉ. पेट्रीसिया श्नाबेल रूपर्ट ने कहा, "हम हालात पर बारीक से अपनी नजर बनाए हुए हैं. स्थिति से निपटने के लिए हम न्यूयॉर्क स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट और रोकथाम केंद्रों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं."
'द वाशिंगट पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह घर पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, मरीज को खड़े होने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है. लेकिन उस मरीज को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढेंः-