एक्सप्लोरर
Advertisement
America: राष्ट्रपति Joe Biden ने मैक्सिको सीमा पर प्रवासियों की आमद से निपटने के लिए कमला हैरिस को दिया टास्क
राष्ट्रपति जो बाइडेन के फैसले के बाद से हजारों की संख्या में प्रवासी अमेरिका पहुंच रहे हैं. लेकिन प्रवासियों की बढ़ती संख्या की वजह से अब अमेरिकी प्रशासन परेशान हो गया है और सरकार के सामने कई चुनौतियां भी खड़ी हो गई हैं. ऐसे में इस स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को टास्क सौंपा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मैक्सिकन सीमा पर प्रवासियों की आमद से निपटने का टास्क दिया, जिसका लक्ष्य नए प्रशासन के विरोधियों को उकसाने वाली स्थिति से निपटना है. वहीं इस पर जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में हैरिस और अन्य टॉप ऑफिशियल के साथ मीटिंग के दौरान कहा कि, “ मैं इस सिचुएशन को संभालने के लिए कमला हैरिस से बेहतर किसी को योग्य नहीं समझता हूं.”
हैरिस को पहली बार स्पेसिफिक पोर्टफोलियो सौंपा गया है
बाइडेन ने कहा, "जब वह बोलती है, तो वह मेरे लिए बोलती है," उन्होंने आगे कहा कि, " कमला हैरिस मैं आपको एक कठिन काम दे रहा हूं.” वहीं हैरिस ने कहा कि, “ इसमें कोई दो राय नही है कि ये चैलेंजिंग सिचुएशन है.”गौरतलब है कि यह पहली बार है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हैरिस को एक विशिष्ट पोर्टफोलियो सौंपा है. हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी में युवा पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करने के रूप में देखा जाता है.
बता दें कि सीबीएस न्यूज से बात करते हुए, हैरिस ने माना था कि संयुक्त राज्य अमेरिका को प्रवासियों के शरण दावों और उनके लिए बेहतर देखभाल के अपनी प्रोसेसिंग को तेज करने की जरूरत है. हैरिस ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, "यह एक बहुत बड़ी समस्या है और मैं बहाना नही बनाउंगी कि ऐसा नहीं है.”
बाइडेन ने राष्ट्रपति बनने के बाद मैक्सिकों से प्रवासियों को आने की दी थी इजाजत
बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन ने सबसे पहला फैसला लेते हुए अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर ट्रंप के फैसले को पलटते हुए प्रवासियों को आने की अनुमति दे दी थी. जिसके बाद से मैक्सिकों से प्रवासियों के आने की तादात बढ़ती ही जा रही है. इन प्रवासियों में हजारों की संख्या में अनाथ बच्चे भी शामिल हैं. इससे अब बाइडेन भी परेशान हो चुके हैं और उन्होंने अब प्रवासियों को अमेरिका में नहीं आने के लिए कह दिया है.
ये भी पढ़ें
क्या विदेशी ताकतों के इशारे पर सऊदी अरब के किंग फैसल की हत्या की गई थी? जानिए पूरा घटनाक्रम
Rupi Kaur: 'बेबाक' और 'अश्लील' शायरी के आरोपों का सामना कर रही महिला कौन हैं? जानिए
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
झारखंड
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश ठाकुरझारखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
Opinion