Joe Biden: सऊदी अरब के बड़े नेताओं के सामने बाइडेन ने उठाया पत्रकार खगोशी की हत्या का मामला, जानें क्या कहा
America President Joe Biden: राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन के नेतृत्व वाली अमेरिकी सरकार ने पिछले साल खशोगी की हत्या को लेकर एक खुफिया रिपोर्ट जारी करने की मंजूरी दी थी.
Joe Biden Saudi Visit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (America President Joe Biden) शुक्रवार को पश्चिम एशिया के दौरे पर सऊदी अरब (Saudi Arabia) पहुंचे. जहां क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Crown Prince Mohammed bin Salman) ने उनका जोरदार स्वागत किया. दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने 2018 में मारे गए पत्रकार जमाल खशोगी (Journalist Jamal Khashoggi) का मामला उठाया था. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, "मैंने बैठक की शुरुआत में ही यह खशोगी की हत्या का मुद्दा उठाया था. मैंने बहुत सीधे तौर पर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का मानवाधिकारों के मुद्दे पर चुप रहना सही नहीं है. मैं हमेशा से ही अपने मूल्यों को लेकर हमेशा खड़ा रहा हूं."
जिस समय जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रचार कर रहे थे, उस समय उन्होंने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर सऊदी अरब की तीखी अलोचना की थी. राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन के नेतृत्व वाली अमेरिकी सरकार ने पिछले साल खशोगी की हत्या को लेकर एक खुफिया रिपोर्ट जारी करने की मंजूरी दी थी. इस खुफिया रिपोर्ट में माना गया था कि युवराज सलमान ने संभवतः पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या करने की मंजूरी दी थी. इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद अमेरिका और सऊदी अरब के संबंधों में दरार आ गई थी.
2018 में हुई थी जमाल खशोगी की हत्या
बता दें कि साल 2018 में 59 वर्षीय पत्रकार जमाल खशोगी की तुर्की स्थित सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास के बाहर हत्या कर दी गई थी. सऊदी अरब ने उस समय इसे एक घटना बताया था. दरअसल, सऊदी अरब के एजेंट खशोगी को वापस लाने के लिए गए थे. इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई. हांलाकि, तुर्की सरकार ने आरोप लगाया था कि पत्रकार खशोगी की हत्या सऊदी सरकार के इशारे पर उनेक एजेंटों द्वारा की गई थी. इस हत्याकांड के बाद पूरी दुनिया में सऊदी अरब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था. सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पत्रकार की हत्या में उनका हाथ होने से इनकार कर दिया था.
इसे भी पढ़ेंः-
Sawan 2022 Jyotirling Special: काशी विश्वनाथ कैसे हुए प्रकट? जानें इस शिव धाम से जुड़ी रोचक बातें