Joe Biden US-Mexico border Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति के रूप में पहली बार अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर पर गए. उन्होंने अवैध अप्रवास और तस्करी पर बहस के केंद्र में टेक्सास एंट्री पॉइंट एल पासो का दौरा किया. मैक्सिको और कनाडा के नेताओं के साथ एक क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन के लिए मैक्सिको सिटी जाने से पहले वह ब्रिज ऑफ़ द अमेरिका क्रॉसिंग पर कस्टम और इमिग्रेशन अधिकारियों से भी मिले.


राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की थी कि वह संडे को मैक्सिको के साउथ बॉर्डर एल पासो, टेक्सास का दौरा करेंगे. इस दौरान बॉर्डर एन्फोर्समेंट वर्क्स का आंकलन करने के लिए वह स्थानीय अधिकारियों के अलावा समुदाय के नेताओं, सीमा पर मौजूद लोगों से भी मिलेंगे और उनसे समस्या जानने की कोशिश करेंगे.


मैक्सिको ने इस दौरे से पहले की थी बड़ी कार्रवाई


वहीं, बाइडेन के इस दौरे को मैक्सिको ने भी काफी गंभीरता से लिया है. मैक्सिको सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े ड्रग तस्कर एल चापो के मोस्ट वॉन्टेड बेटे ओविडियो गुज़मैन को शनिवार को गिरफ्तार किया. गुजमैन मैक्सिको में बैठे-बैठे अमेरिका समेत कई अन्य देशों में भी ड्रग्स की तस्करी कराता था. इस दौरे के दौरान अमेरिका और मैक्सिको के राष्ट्रपतियों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी होगी.


बाइडेन के दौरे के ठीक बाद मैक्सिको में नॉर्थ अमेरिकन्स लीडर समिट भी होगी, जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी मैक्सिको आएंगे. यह माना जा रहा है कि इस दौरान कनाडा और अमेरिका के राष्ट्र प्रमुख मैक्सिको से नशीले पदार्थों की तस्करी पर बात करेंगे. ऐसे में मैक्सिको सरकार ओविडियो गुजमैन की गिरफ्तारी से यह दिखा सकती है कि वह ड्रग्स तस्करी को लेकर गंभीर है.


काफी अहम है अमेरिकी राष्ट्रपति का यह दौरा


जो बाइडेन के इस दौरे को अमेरिका-मैक्सिको के बीच संबंधों को लेकर काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल, दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर, अवैध तरीके से मैक्सिको से अमेरिका में लोगों के प्रवेश और ड्रग्स तस्करी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इन मुद्दों पर दोनों देशों के बीच कई बार तनाव की स्थिति भी बनी है.


ये भी पढ़ें


Russia-Ukraine Ceasefire: सीजफायर उल्लंघन को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे रूस-यूक्रेन, अब रूसी रक्षा मंत्रालय की तरफ से किया गया ये दावा