अमेरिका में रोजगार मांग रहे NRI, ट्रंप-हैरिस के लिए खड़ी हो सकती है मुसीबत, सर्वे में खुलासा
America Presidential Election 2024: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस कई मुद्दों पर एक-दूसरे के खिलाफ हैं. इस बीच एनआरआई के मुद्दों को लेकर सर्वे हुआ है.
America Presidential Election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. यहां रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस के बीच मुकाबला है. चुनावी लड़ाई को लेकर भारतीय-अमेरिकी क्या सोचते हैं, उनके लिए कौन से मुद्दे अहम हैं, इसका खुलासा हाल ही में हुए के सर्वे में हुआ है.
जानिए नौकरी समेत ये हैं NRI के मुद्दे
सर्वे में भारतीय-अमेरिकियों ने महंगाई को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बताया. इसके अलावा गर्भपात और नौकरियां, अर्थव्यवस्था भी शीर्ष मुद्दे रहे. कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के इंडियन अमेरिकन एटीट्यूड 2024 सर्वे में उत्तरादाताओं के लिए शीर्ष मुद्दों में शिक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ भारत-अमेरिकी संबंध अंतिम स्थान पर थे. 17 फीसदी उत्तरदाताओं ने मुद्रास्फीति या कीमतों को शीर्ष मुद्दा बताया, जबकि गर्भपात, प्रजनन अधिकार और नौकरी/अर्थव्यवस्था को 13 फीसदी लोगों ने शीर्ष मुद्दा बताया.
हालांकि सर्वे में शीर्ष मुद्दों पर दलीय विभाजन दिखा. अर्थव्यवस्था की स्थिति, कीमतों और नौकरियां, 39 फीसदी रिपब्लिकन उत्तरदाताओं के लिए प्राथमिक चिंता थी. वहीं इन सभी मुद्दों को 24 फीसदी डेमोक्रेटिक उत्तरदाताओं ने सबसे बड़ा माना. 19 फीसदी डेमोक्रेट और 5 फीसदी रिपब्लिकन ने गर्भपात को सबसे अहम मुद्दा बताया. इस ऑनलाइन सर्वे में 18 सितंबर से 15 अक्टूबर, 2024 के बीच 714 भारतीय-अमेरिकी नागरिकों ने भाग लिया और इसे वाईओयूजीओवी ने कार्नेगी के लिए किया.
स्वास्थ्य-शिक्षा भी है चुनावी मुद्दा
सर्वे में शामिल 10 फीसदी लोगों ने इमिग्रेशन को शीर्ष मुद्दा बताया. 9 फीसदी ने स्वास्थ्य सेवा को, 8 फीसदी लोगों ने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण को, 7 फीसदी ने नागरिक स्वतंत्रता को, 6 फीसदी ने अपराध को, 5 फीसदी ने टैक्स और सरकारी खर्च को, 4 फीसदी ने अमेरिका-भारत संबंधों को, 4 फीसदी ने शिक्षा को और 4 फीसदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को भी शीर्ष मुद्दा बताया.
अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ के अंतिम चरण में प्रवेश करने के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी जंग के लिहाज से अहम उन राज्यों के मतदाताओं को लुभाने के लिए एक-दूसरे पर तीखे हमले बोले जो इस बेहद कड़े मुकाबले का नतीजा तय कर सकते हैं. ट्रंप ने रैली में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं द्वारा उनकी तुलना नाजियों से करने के प्रयासों को खारिज कर दिया.
ये भी पढ़ें : LAC से हट रहे चीनी सैनिक... कब तक पूरा हो जाएगा ये काम? इस सवाल पर चीन के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा