US Presidential Election 2024: प्रमुख भारतीय-अमेरिकी राजनीतिज्ञ निक्की हेली (Nikki Haley) ने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों को 15 फरवरी को एक “विशेष घोषणा” में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है. उम्मीद है कि इस दौरान वो 2024 में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा करेंगी.
51 साल की निक्की हेली दो बार दक्षिण कैरोलीना की गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत रह चुकी हैं. उन्होंने बुधवार को भेजे गए निमंत्रण पत्र में कहा है, “मैं आपको 15 फरवरी, 2023 को चार्ल्सटन में एक विशेष घोषणा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करना चाहती हूं.” उन्होंने कहा, “अगर आप इस निमंत्रण को तुरंत स्वीकार कर लेते हैं तो यह बहुत मायने रखता है. ये भविष्य के लिए मेरी योजनाओं के बारे में सुनने का एक अच्छा अवसर होगा और मैं नहीं चाहती कि आप इसे जाने दें!”
ट्रंप को लेकर पहले निक्की ने कहा था...
‘द पोस्ट एंड कूरियर’ की खबर के मुताबिक ये कार्यक्रम चार्ल्सटन विजिटर सेंटर के द शेड में होगा जिसमें सैकड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. निक्की हेली ने पहले कहा था कि अगर डोनाल्ड ट्रंप फिर से चुनाव लड़ने के लिए उतरते हैं तो वो उन्हें चुनौती नहीं देना चाहेंगी. हालांकि, उनके रुख में अब कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है.
नवंबर 2024 को होगा चुनाव
वहीं, अगर निक्की राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी करती हैं तो वो अपने पूर्व बॉस (ट्रंप) के खिलाफ मुकाबले में उतरने वाली पहली दावेदार होंगी. ट्रंप वर्तमान में अपनी पार्टी की तरफ से 2024 में राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए दावेदारी करने वाले एकमात्र रिपब्लिकन हैं. ट्रंप (76) ने पिछले साल व्हाइट हाउस के लिये अपनी दावेदारी पेश की थी. यह चुनाव पांच नवंबर 2024 को होगा.
यह भी पढ़ें.