America Provide aid to Pakistan: हाल के दिनों में जिस तरह से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर अमेरिका का व्यवहार रहा है वो थोड़ा अलग है. इसी बीच सोमवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बीच अमेरिकी विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में बैठक हुई. बैठक में आतंकवाद विरोधी मुद्दों पर चर्चा हुई. भारत के साथ एक "जिम्मेदार संबंध", चीन के साथ कर्जे के मुद्दे और पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ भी चर्चा के मुख्य विषय थे.


अमेरिकी विदेश मंत्री ने क्या कहा


एंटनी ब्लिंकन ने अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि लोकतंत्र के रूप में अपनी कोशिशों को पूरा करने, धर्म की स्वतंत्रता, विश्वास,अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मूल मूल्यों को बनाए रखने को महत्व देंगे. एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि दो दशकों के युद्ध के बाद अफगानिस्तान के भविष्य के लिए अमेरिका और पाकिस्तान की साझा हिस्सेदारी भी रही है.


अमेरिका पाकिस्तानी के लोगों के साथ खड़ा है


बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ अपनी मुलाकात से पहले एंटनी ब्लिंकेन ने संवाददाताओं से कहा कि, अमेरिका उन पाकिस्तानी लोगों के साथ खड़ा है जो हाल के हफ्तों में विनाशकारी बाढ़ से पीड़ित है."पाकिस्तान ने वास्तव में विनाशकारी बाढ़ का अनुभव किया है. हम पाकिस्तान के साथ मजबूत एकजुटता से खड़े हैं और न केवल एकजुटता से खड़े हैं, बल्कि हम उनकी सहायता के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं. जैसे पाकिस्तान को COVID की शुरुआत में की थी.


पाकिस्तान-अमेरिका संबंध पहले से ही है अच्छे


पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान-अमेरिका संबंध न केवल अच्छे हैं, बल्कि समय की कसौटी पर भी खरे उतरे हैं. उन्होंने कहा, "हमने पूरे इतिहास में साबित किया है कि जब हम एक साथ काम करते हैं, तो हम महान चीजें हासिल करते हैं. मेरा मानना ​​है कि जब हम एक साथ काम नहीं करते हैं, तो हम लड़खड़ा जाते हैं, फिर लड़खड़ा जाते हैं, फिर चीजें गलत हो जाती हैं."


पाकिस्तान को बाढ़ राहत में दी गई धन राशि


अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, "उन्होंने पाकिस्तान के लोगों के लिए अमेरिका के वादों की पुष्टि की, इस वर्ष प्रदान की गई बाढ़ राहत और मानवीय सहायता में लगभग 56.5 मिलियन अमरीकी डालर (460 करोड़) के साथ-साथ आज घोषित अतिरिक्त 10 मिलियन अमरीकी डालर (81 करोड़) की खाद्य सुरक्षा राशि दी.


उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने खाद्य सुरक्षा और आर्थिक समृद्धि, क्षेत्रीय स्थिरता और अफगानिस्तान से संबंधित मुद्दों पर साझेदारी पर भी चर्चा की. प्रवक्ता ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बैठक के दौरान, एंटनी ब्लिंकन ने विनाशकारी बाढ़ के कारण पूरे पाकिस्तान में तबाही और जीवन के नुकसान पर दुख व्यक्त किया.


ये भी पढ़ें:


Exclusive: चीन से सटी एलएसी पर मजबूत होगा भारत का तोपखाना, तैयार किया खाका


Gujarat Garba Special: गुजरात में गरबा उत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी और प्रियंका गांधी, इस मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना