USA President Joe Biden अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) ने शुक्रवार को कहा कि उनके भारत (India) के साथ ‘बहुत अच्छे’ संबंध (Very Good Relation) हैं और उन्होंने दो बार भारत की यात्रा की है. अपने गृह राज्य डेलावेयर रवाना होने से पहले बाइडेन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उन तीन अमेरिकी नागरिकों (American Citizen) के बारे में सूचित किया गया है जो यूक्रेन (Ukraine) में लापता हैं. भारत से जुड़े एक सवाल के जवाब में राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden) ने कहा, 'मैं दो बार भारत जा चुका (India Visit) हूं और फिर से जाऊंगा. भारत के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं.'
इससे पहले विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गुरुवार को कहा था कि हमने अपने भारतीय भागीदारों के साथ कई दौर चर्चा की है और सभी बिंदुओं पर विचार करने के बाद हमारा नतीजा यही निकला है कि हर देश का रूस के साथ अलग संबंध है. उन्होंने कहा कि रूस के साथ भारत के संबंध कई दशकों में विकसित हुए हैं. प्राइस ने कहा कि यह दशकों के दौरान विकसित हुआ है, जब अमेरिका इसके लिए तैयार नहीं था या भारत सरकार के लिए पसंद का भागीदार नहीं बन पाया था. लेकिन अब स्थितियां बदल चुकी हैं. भारत के साथ संबंध एक द्विदलीय परंपरा की विरासत है जो अब दो दशकों से अधिक समय से चली आ रही है.
कई दशकों में बने है भारत रूस के संबंध
दोनों देशों का संबंध वास्तव में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन प्रशासन के साथ बढ़ना शुरू हुआ, निश्चित रूप से पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश प्रशासन में भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी बढ़ी और वो भारत के लिए पसंद का भागीदार बनने का इच्छुक हुआ, जिसमें सुरक्षा क्षेत्र की बात भी शामिल है. प्राइस ने कहा कि ये दिनों, हफ्तों या महीनों के दौरान बनी साझेदारी नहीं है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि रूस के साथ भारत के संबंध कई दशकों के दौरान विकसित हुए हैं, क्योंकि कई देश रूस के साथ अपने संबंधों को नए सिरे से विकसित कर रहे हैं, जैसा कि हमने उनमें से कई को करते देखा है. ये एक क्रमिक प्रक्रिया होगी.
भारत के साथ अमेरिका भी खड़ा
प्राइस (Ned Price) ने कहा, "इस सब के दौरान, हमने अपने भारतीय भागीदारों (Indian Parterns) को स्पष्ट कर दिया है कि हम उनके साथ खड़े हैं. हम तैयार और सक्षम हैं और उनके साथ साझेदारी करने के इच्छुक हैं. बेशक, हमने अपने भारतीय भागीदारों के साथ ‘टू प्लस टू’ (Two Plus Two) संवाद बहुत पहले नहीं किया था. आई2यू2 के संदर्भ में हम एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को देखेंगे. आई2यू2 में भारत (India) के अलावा हमारे साथ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और इजराइल (Israel) भी है. भारत हमारे साथ कई साझेदारियों में शामिल हो रहा है, जिसमें निश्चित रूप से क्वाड (Quad) भी शामिल है. ये एक ऐसा समूह है जिसे यह प्रशासन पुनर्जीवित करना चाहता है और इसने बहुत उच्च स्तर पर ऐसा किया है."
ये भी पढ़ें: US-Pakistan Relations: पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंधों को लकर अमेरिकी राजूदत का बड़ा बयान, कही ये बात