क्या इजरायल-हमास युद्ध भारत रोक सकता है? जानिए अमेरिका ने क्या कहा
American State Department Spokesperson Mathew miller: अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका ने भारत के साथ रिश्ते बनाने में वक्त का निवेश किया है.
भारत और अमेरिका के बीच आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या के प्रयास को लेकर हुए तनाव के बाद अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से सवाल पूछा गया कि पीएम मोदी और भारत रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल हमास जंग रोकने में कोई भूमिका निभा सकते हैं?
मैथ्यू मिलर ने जवाब में कहा, "हम भारत की ओर से किसी भी तरह ही सार्थक पहला का स्वागत करेंगे. हम किसी भी देश की ओर उठाए गए ऐसे पहल का स्वागत करेंगे."
कैसे रहे भारत-अमेरिका के रिश्ते?
मैथ्यू मिल से पूछा गया कि भारत और अमेरिका के संबंध साल 2023 में कैसे रहे और दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच के रिश्ते कैसे रहे? इसके जवाब में मिलर ने कहा- "मैं कहूंगा कि सेक्रेटरी (विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन) और उनके समकक्ष एस. जयशंकर के बीच अच्छे संबंध है. बीते कुछ महीनों में वो यहां आए हैं और एंटनी ब्लिंकन सितंबर के बाद से दो बार भारत का दौरा कर चुके हैं." उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस साल भारत का दौरा किया है. भारत हमारा प्रमुख साझेदार है. हमने भारत के साथ खुद को इंगेज करने में अच्छे खासे वक्त का निवेश किया है. आने वाले साल में रिश्ते बेहतर होंगे."
अमेरिका के आरोप के बाद माना जा रहा था कि इससे भारत और अमेरिका के रिश्तों में थोड़े बदलाव आ सकते हैं, लेकिन मैथ्यू मिलर के बयान ने ये संकेत दिया है कि अमेरिका भारत को अपने साथ लेकर चलना चाहता है.
#WATCH | Replying to a question stating what PM Modi and India can do more to bring the two wars (Russia-Ukraine war and Israel-Hamas war) to an end, US State Department spokesperson Matthew Miller says, "I would say that we would welcome India's constructive engagement in these… pic.twitter.com/nGw41WQu0x
— ANI (@ANI) December 18, 2023
ये भी पढ़ें:
अफगानिस्तान में भूख से मर रहे बच्चे, तालिबान ने कहा कि जहर दे दो लेकिन...