Vice-President Kamala Harris : अमेरिका में सीनेटरों का शपथ ग्रहण समारोह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, यह मामला अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से जुड़ा हुआ है. एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक सीनेटर के पति ने उपराष्ट्रपति से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.
सीनेटरों को शपथ दिला रहीं थीं उपराष्ट्रपति
शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस रिपब्लिकन पार्टी की डेब फिशर को सीनेटर की शपथ दिला रही थीं. इस मौके पर डेब के पति ब्रुस फिशर भी उनके साथ पहुंचे थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि डेब ने अपने पति ब्रुस को कमला हैरिस के पास खड़ा किया, इससे ब्रुस थोड़े असहज नजर आए. इस पर कमला हैरिस ने मजाकिया अंदाज में कहा, “ठीक है, डरें नहीं. मैं काटूंगी नहीं.”
इसके बाद सीनेटर की शपथ दिलाने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सीनेटर डेब फिशर से हाथ मिलाया. बाद में उन्होंने डेब की पति ब्रुस की तरफ अपना हाथ बढ़ाया, तो उन्होंने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और इशारों से उपराष्ट्रपति का अभिवादन किया.
उल्लेखनीय है कि बीते साल नवंबर महीने में संपन्न हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडन पर लगाए आरोप
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन पर आरोप लगाया है. ट्रंप ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो बाइडन सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने जो बाइडन के अमेरिकी सत्ता में आखिरी सप्ताहों में जलवायु और अन्य आधिकारिक मसलों पर हालिया कार्यकारी आदेशों का हवाला दिया. उल्लेखनीय है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे और व्हाइट हाउस में जो बाइडन की जगह लेंगे.
इजरायल पहुंचे अमेरिकी कमांडर, परमाणु ठिकानों पर हमले का प्लान तैयार!