Barack Obama Dance With Old Lady: साल 2016 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ व्हाइट हाउस में डांस करने वाली महिला वर्जीनिया मैकलॉरिन का 113 साल की उम्र में निधन हो गया. उस दौरान वर्जीनिया मैकलॉरिन ने बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी और डांस भी किया था. दरअसल जब बराक ओबामा अमेरिका के अश्वेत राष्ट्रपति बने थे तो वो इस बात की खुशी जाहिर करने के लिए व्हाइट हाउस गईं थीं.
इस मुलाकात का 6 साल पुराना वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वर्जीनिया के साथ बराक ओबामा और मिशेल ओबामा डांस करते हुए दिख रहे हैं. वर्जीनिया जब व्हाइट हाउस मुलाकात करने गईं थी तब वो 106 की बताई गई थीं. वीडियो में बराक ओबामा वर्जीनिया से पूछते हैं कि आप कैसी हैं तो वो जवाब में कहती हैं कि मैं ठीक हूं. इसके बाद ओबामा कहते हैं कि क्या आप मिशेल को भी आशीर्वाद देना चाहेंगी तो वो एक बड़ी हामी भरती हैं और जोर जोर से डांस करने लगती हैं. ऐसे में ओबामा उनको रोकते हैं और कहते हैं कि थोड़ा स्लो हो जाइए, इतनी जल्दी मत कीजिए.
ओबामा कपल ने बांधे थे तारीफों के पुल
इसके बाद ओबामा कपल और वर्जीनिया के बीच एक लंबी बातचीत का दौर चलता है. उस कमरे में मौजूद लोगों से बराक ओबामा कहते हैं कि वर्जीनिया 106 साल ही हैं, थोड़ा धीमा चला कीजिए. इतने में मिशेल कहती हैं कि नहीं..नहीं मैं तो इनके जैसा होना चाहूंगी. इसका जवाब देते हुए 106 साल की वर्जीनिया कहती हैं कि हां बिल्कुल आप कर सकती हैं. उस समय वर्जीनिया ने व्हाइट हाउस पहुंचने की खुशी व्यक्त की और कहा कि वो वहां पर बहुत खुश थी क्योंकि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो यहां पहुंच पाएंगी. तो वहीं, मिशेल ओबामा ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा था कि इस उम्र में इतनी ऊर्जावान महिला ने मेरा दिन बना दिया.
वर्जीनिया से जुड़ा है एक खास इतिहास
वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, वर्जीनिया की मृत्यु अमेरिका के मैरीलैंड में हुई. जब उनका निधन हुआ तो वो अपने बेटे के घर में थीं. उनके बेटे ने कहा है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई. वो फरवरी 2016 में ब्लैक हिस्ट्री मंथ में अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिली थीं. एक खास बात ये भी थी कि जब टाइटेनिक जहाज डूबा था तब वर्जीनिया 3 साल की थीं, जब द्वितीय विश्व युद्ध खत्म हुआ था तब उनकी उम्र 36 साल की थी, जब नागरिक अधिकार अधिनियम लागू हुआ तब वो 55 साल, जब डॉ. किंग की हत्या हुई थी तब 59 साल, जब बर्लिन की दीवार गिरी थी तब 80 साल और जब अमेरिका में पहला अश्वेत राष्ट्रपति चुना गया था तब वो 99 साल की थीं.
ये भी पढ़ें: सीढ़ियों पर फिर लड़खड़ाए बाइडेन, बाल-बाल बचे, आगे क्या हुआ देखें Video