(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Taliban Government: अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार को उसके काम से आंक रहा अमेरिका
Taliban Government: अफगानिस्तान में तालिबान की ओर से नई सरकार का गठन कर दिया गया है. वहीं अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश तालिबान की ओर से घोषित नई अफगान सरकार को आंक रहा है.
Taliban Government: अफगानिस्तान में तालिबान की ओर से नई सरकार का गठन कर दिया गया है. वहीं अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश तालिबान की ओर से घोषित नई अफगान सरकार को आंक रहा है. मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'हमने गौर किया है कि नामों की घोषित सूची में विशेष रूप से ऐसे व्यक्ति शामिल हैं जो तालिबान के सदस्य हैं या उनके करीबी सहयोगी हैं और कोई महिला नहीं है.'
इसने कहा, 'हम कुछ व्यक्तियों की संबद्धता और पूर्व के रिकॉर्ड को लेकर भी चिंतित हैं. हम समझते हैं कि तालिबान सरकार ने इसे एक कार्यवाहक मंत्रिमंडल के तौर पर प्रस्तुत किया है. हालांकि, हम तालिबान को उसके कार्यों से आंकेंगे, उसके शब्दों से नहीं. हमने अपनी अपेक्षा स्पष्ट कर दी है कि अफगान लोग एक समावेशी सरकार के हकदार हैं.'
सुरक्षित मार्ग की अनुमति
लोगों की अफगानिस्तान छोड़कर जाने की कोशिश पर विदेश मंत्रालय ने कहा, 'अमेरिका तालिबान को विदेशी नागरिकों और अफगानों के लिए यात्रा दस्तावेजों के साथ सुरक्षित मार्ग की अनुमति देने की उसकी प्रतिबद्धताओं के लिए जिम्मेदार ठहराएगा, जिसमें वर्तमान में अफगानिस्तान से आगे के गंतव्यों के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार उड़ानों को अनुमति देना भी शामिल है.'
बयान में कहा गया, 'हम अपनी स्पष्ट अपेक्षा को भी दोहराते हैं कि तालिबान यह सुनिश्चित करे कि किसी अन्य देश को धमकी देने के लिए अफगान भूमि का उपयोग नहीं किया जाए और अफगान लोगों के समर्थन में मानवीय मदद की अनुमति दी जाए.'
यह भी पढ़ें:
अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता आते ही भारत से लगी सीमा पर चीन और पाकिस्तान ने बदले अपने कमांडर्स
Taliban New Government: अफगानिस्तान में नई सरकार पर बोले बाइडेन, चीन-पाक-रूस समझ नहीं पा रहे कि अब तालिबान के साथ क्या है करना